दिल्ली

सेना के समर्थन पर अमानती कुत्तों से पिटवाने वाले एक झटके में सबूत माँगने से पीछे क्यों हटे - डॉ कुमार विश्वास

Special Coverage News
5 Aug 2019 7:53 AM GMT
सेना के समर्थन पर अमानती कुत्तों से पिटवाने वाले एक झटके में सबूत माँगने से पीछे क्यों हटे - डॉ कुमार विश्वास
x
हम जम्मू कश्मीर पर सरकार के निणर्य का समर्थन करते हैं। उम्मीद है इस फैसले से जम्मू कश्मीर में विकास और शांति आएगी: दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल

भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कश्मीर में धारा 370 हटाकर एक मिशाल पेश की है. इस पर समर्थन में आये देश के जाने माने कवि डॉ कुमार विश्वास ने देश के दगाबाज लोंगों को जमकर लताड़ लगाईं.

डॉ कुमार विश्वास ने कहा कि दिल पर चट्टान रख कर ट्वीट कर रहे हो ना बौने? हमने जब सेना के समर्थन में वीडियो बनाया तब तो अपने घर पर पालित अमानती कुत्तों से हमको घेर कर मारने की कह रहे थे,अब क्या हुआ? चादर फटी तो प्रसाद लूटने आ गए सबूत माँगने वाले? इतिहास का कूड़ेदान हर दग़ाबाज़ देशद्रोही की प्रतीक्षा में है.

डॉ कुमार विश्वास ने कहा कि आज ही घंधा बंद हुआ और आज ही बुआ महबूबा के ये भतीजे कपड़े फाड़ कर भिखारी हो भी गए ? हम सब नागरिकों की ज़िम्मेदारी है कि हम सतर्क रहे, सार्वजनिक जगहों पर अधिक एकत्र न हों ! अतिउत्साह में प्रदर्शन आदि न करें ! इस ऐतिहासिक पल के शांतिपूर्ण तरीक़े से संपादित होने की ज़िम्मेदारी हम सब की भी है , "आज पूरा देश पूरे लाम पर है, जो जहाँ पर है वतन के काम पर है..!"

डॉ कुमार ने कहा कि भारतमाता के माथे की पुरातन पीर हरने के लिए सरकार का आभार ! हर नागरिक से अनुरोध है कि दशकों से लम्बित इस शल्यक्रिया के दौरान देश के साथ रहें ! ये ऐतिहासिक क्षण हैं. "दर्द कहाँ तक पाला जाए, युद्ध कहाँ तक टाला जाए, तू भी है राणा का वंशज,फेंक जहाँ तक भाला जाए"#कश्मीरपरफिनालफिगत

हम जम्मू कश्मीर पर सरकार के निणर्य का समर्थन करते हैं। उम्मीद है इस फैसले से जम्मू कश्मीर में विकास और शांति आएगी: दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवालKashmirParFinalFight

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story