दिल्ली

अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के ये हैं 'सुपर 50' मेहमान, जानें कौन-कौन हैं शामिल

Arun Mishra
16 Feb 2020 5:39 AM GMT
अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के ये हैं सुपर 50 मेहमान, जानें कौन-कौन हैं शामिल
x
दिल्ली प्रशासन में योगदान देने वाले विभिन्न क्षेत्रों के कुल 50 प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि हैं, जो केजरीवाल और नए मंत्रिमंडल के साथ मंच साझा करेंगे. एक निगाह डालते हैं इन सुपर 50 मेहमानों पर...

नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. रामलीला मैदान में उनके साथ 6 मंत्री भी शपथ लेंगे. पूरी दिल्ली के लोगों को बुलाया गया है. वहां 'धन्यवाद दिल्ली' लिखे बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम मंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ समारोह के मंच पर दिल्ली को संवारने में योगदान देने वाले 50 विशेष अतिथि भी रहेंगे. इनमें डॉक्टर, टीचर्स, बाइक ऐम्बुलेंस राइडर्स, सफाई कर्मचारी, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, बस मार्शल, ऑटो ड्राइवर आदि हैं.

एक निगाह डालते हैं इन सुपर 50 मेहमानों पर...

सुपर 50 में ये हैं शामिल

मन्नी देवी: पति गुजारीलाल एक हादसे में शहीद हो गए. सरकार ने 1 करोड़ रुपये दिए, ताकि बेटे की देखभाल कर सकें.

शबीना नाज: 3 साल पहले शेल्टर होम के पास एक बच्चा मिला. मां-बाप नहीं मिले. अब वो खुद हर महीने उस बच्चे से मिलती हैं, जहां बच्चा रहता है.

लाजवंती: 9 साल से सफाई कर्मचारी हैं. शहर को साफ रखने के काम को लाजवंती गॉड गिफ्ट मानती हैं.

गीता देवी: बस मार्शल बनकर लोगों को सुरक्षा दे रही हैं. 23 अक्टूबर 2019 में पॉकेटमार को मोबाइल चुराते देखा और बहादुरी दिखाते हुए पकड़ लिया.

सुंदरलाल: बस कंडक्टर हैं. इस बात के गवाह कि पिछले सालों में दिल्ली में कैसे ट्रांसपोर्ट में सुधार हुआ.

डॉ. बृजेश कुमार: श्री दादा देव मैत्री और शिशु चिकित्सालय में मेंडिकल सुप्रीटेंडेंट हैं. उन्हें कई अवॉर्ड मिल चुके हैं.

युधिष्ठिर राठी: बाइक ऐम्बुलेंस के जरिए फर्स्ट एड देते हैं. किसी की जान बचाना ही वह जिंदगी का अचीवमेंट मानते हैं.

मीनाक्षी: पति पुलिस अफसर थे. ड्यूटी के दौरान पिछले साल मौत हुई. बताती हैं कि शहीदों के लिए फंड बेहद सराहनीय है.

सुमन: 2017 में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. फायर फाइटर हरिओम गहलोत ने 10 लोगों को बचाया, अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी. शहीद की पत्नी सुमन को सरकार ने एक करोड़ रुपये दिए.

गजराज सिंह: 20 साल से बस कंडक्टर का काम कर रहे हैं. जब उन्हें निमंत्रण मिला तो पहले लगा कोई फोन कर बेवकूफ बना रहा है, लेकिन बहुत खुश हैं और परिवार के साथ समोराह में जाएंगे.

निधि गुप्ता: मेट्रो पायलट हैं. सूझबूझ से सही समय पर ब्रेक लगाया और लड़की की जान बच गई.

डॉ. सीएस वर्मा: हैपीनेस करिकुलम के कमिटी के कोर मेंबर में हैं. 2013 में उन्हें बेस्ट टीचर का अवॉर्ड भी मिला था.

शंकर सिंह: सॉफ्टवेयर इंजिनियर हैं. 2019 में वृक्षित फाउंडेशन की स्थापना की. लोगों को साफ-सफाई और पर्यावरण बचाने को लेकर जागरूक करते हैं.

राहुल वर्मा: कॉम्प्लिकेशंस के साथ बेटे का जन्म था. एक साल में 11 बार उसका ऑपरेशन करना पड़ा था. उदय फाउंडेशन की स्थापना की, जिससे हर तबके के लोगों को हेल्थ सुविधाएं मिल सकें.

रतन जमशेद बाटलीबोई: बांद्रा वर्ली सी लिंक प्रोजेक्टसे जुड़े रहे हैं। सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण में अहम भूमिका रही है।

विजय सागर: 15 साल से कंस्ट्रक्शन वर्कर हैं. दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में योगदान दे रहे हैं.

कृष्णा जुरेल: 10 साल पहले वह सीसीटीवी इंस्टॉलेशन के बिजनस में आए. सीसीटीवी प्रोजेक्ट में सुपरवाइजर बतौर पर काम किया.

प्रमोद कुमार महतो: जनकपुरी और विकासपुरी में दिल्ली के सरकार के स्कूलों के निर्माण काम में लगे हैं.

योगेश दुआ: रामा रोड, करमपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री शुरू की. तब से इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में उनकी कंपनी एक जानामाना नाम है.

नवनीत कालरा दयाल: 'दयाल ऑप्टिकल्स' के प्रमुख हैं. वह खान चाचा और टाउन हॉल जैसे फेमस रेस्तरां भी चलाते हैं. उनका मानना है कि दूसरे दिल्ली में व्यापार करना आसान हो रहा है.

मुरारी झा: आरके पुरम के सर्वोदय स्कूल में टीचर हैं. 2017 में स्पेशल अवॉर्ड भी मिला था. एजुकेशन मॉडल को बेहतर बनाने के लिए उन्हें 2018 में फुलब्राइट टीचिंग स्कॉलरशिप भी मिली थी.

सुरेश व्यास: हजारों डांस शो कर चुके हैं. बताते हैं कि विधायक के कोटे से कलाकारों को फायदा हुआ है.

ख्याति गुप्ता: 181 हेल्पलाइन के लिए काम करती हैं. उनकी वजह से महिलाओं को मदद मिलती है तो खुश होती हैं.

गीता देवी: आंगनवाड़ी वर्कर गीता के मुताबिक 5 साल में बड़े बदलाव हुए हैं. महिलाओं के लिए काम किया है.

अनिल: डोरस्टेप डिलिवरी सुपरवाइजर अनिल बताते हैं कि इस स्कीम से कैसे लोगों की जिंदगी आसान हुई है.

चरण सिंह: यमुना किनारे खेती करते हैं. मानते हैं कि यमुना भी साफ हो जाएगी.

अरुण जुनेजा: पीएनबी से रिटायर्ड हुए. प्रिंसिपल हैं. बैंकिंग एक्सपर्ट के नाते स्टूडेंट्स को जागरुक कर रहे हैं.

डॉ. उत्कर्ष: रानीबाग स्थित पॉलिक्लिनिक का कार्यभार संभाल रहे हैं. कई प्रोजेक्ट पर काम किया है.

रीना: पति सिक्यॉरिटी गार्ड हैं. साल 2017 से आशा वर्कर हैं. कई काम किए हैं.

मीना कुमारी: महिला आयोग के कई रेस्क्यू ऑपरेशन में योगदान रहा है.

अजीत कुमार: 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स पूरा नहीं कर सके, क्योंकि पिता का अचानक निधन हो गया था.

लक्ष्मण चौधरी: पिछले 15 सालों से ऑटो चला रहे हैं. ऑटो ड्राइवर्स को लिगल राइट्स को लेकर जागरुक कर रहे हैं.

प्रिजिथ रेख: केरल से हैं. इंजीनियर रहते हुए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसे कई प्रोजेक्ट पर बखूबी काम कर रहे हैं.

नजमा: आशा वर्कर हैं. आगनबाड़ी स्कीम को लेकर जागरुक कर रही हैं.

शशि शर्मा: महिलाओं को हेल्थ को लेकर जागरुक कर रही हैं. डिलिवरी पेशंट पर सबसे अधिक फोकस रहता है.

पारितोष जोशी: दिल्ली ट्रांस्को में हैं, बुनियादी ढांचे के लिए काम किया है.

विजय कुमार: आईआईटी दिल्ली में पढ़ रहे विजय को जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना से मदद मिली.

शशि: पिछले साल नीट की परीक्षा पास की थी. वह भी जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की लाभार्थी हैं.

सुमित नागल: इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर सुमित 12वीं के स्टूडेंट हैं और पहली से 10वीं तक पढ़े हैं. दिल्ली सरकार की योजना से भी सुमित को मदद मिली.

लक्ष्मीकांत शर्मा: 20 साल तक भारतीय वायु सेना में सेवा देने के बाद लक्ष्मी कांत शर्मा सर्वोदय कन्या विद्यालय में एस्टेट मैनेजर हैं. स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर और मेंटनेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

सोनू गौतम: उनकी संस्था भाईचारा फाउंडेशन ब्लड डोनेशन से लेकर स्टूडेंट्स को स्टडी मटीरियल देती है. फरिश्ते स्कीम में कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

डॉ. अल्का: पहले मोहल्ला क्लिनिक की इंचार्ज हैं. पीरागढ़ी में 10 हजार लोगों की आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रही हैं.

वीके गुप्ता: जल बोर्ड के चीफ इंजीनियर हैं. उपलब्धि अवैध कॉलोनियों में सीवर और पानी की लाइन बिछाना रही है.

ब्रज पाल: पीड्ब्लयूडी के असिस्टेंट इंजीनियर बताते हैं कि 5 साल पहले स्कूलों की हालत खराब थी और अब वे प्राइवेट स्कूलों से मुकाबला कर रहे हैं.

मोहम्मद ताहिर: टेलर हैं. अपने बच्चों के स्कूल सर्वोदय विद्यालय की एसएमसी टीम के वह उपाध्यक्ष हैं. बजट तय करते हैं.

दलबीर सिंह: किसानों का ट्यबवैल पर खर्च घटा. वह कहते हैं कि अब सोलर पैनल पर फोकस करना चाहिए.

धन्यवाद दिल्ली के पोस्टर लगे

शपथ ग्रहण समारोह में शहरभर के लोगों को आमंत्रित किया गया है. पार्टी को करीब एक लाख लोगों के आने की उम्मीद है, जिसमें भीड़ का एक बड़ा हिस्सा दिल्ली का आम आदमी होगा. पार्टी के अनुसार भारी बहुमत के साथ जनादेश देने पर शहर को धन्यवाद देने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं. तैयारियों में शामिल वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि लगभग 5,000 सुरक्षाकर्मी, 125 सीसीटीवी कैमरे, 12 एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं और 45,000 कुर्सियों का इंतजाम किया गया है. अधिकारी ने कहा लगभग 45,000 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है. लोगों को खड़े होने के लिए भी जगह दी गई है. केजरीवाल ने लोकसभा और स्थानीय निकायों के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ पूरे शहर को आमंत्रित किया है. सभी नवनिर्वाचित विधायकों को भी निमंत्रण दिया गया है. दिल्ली प्रशासन में योगदान देने वाले विभिन्न क्षेत्रों के कुल 50 प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि हैं, जो केजरीवाल और नए मंत्रिमंडल के साथ मंच साझा करेंगे.

Tags
Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story