दिल्ली

दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में चूना भट्टी की झुग्गियों में लगी भीषण आग

Arun Mishra
22 May 2020 2:59 AM GMT
दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में चूना भट्टी की झुग्गियों में लगी भीषण आग
x
अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

नई दिल्ली : दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में बीती रात भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार यह आग कीर्ति नगर स्थित चूना भट्टी बस्ती में लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर 29 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची थी ताकि आग पर काबू पाया जा सके। आग इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड को और गाड़ियां मौके पर भेजनी पड़ी। कुल 45 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया

अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। दिल्ली फायर सर्विस के चीफ राजेश पवार का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है और अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस और फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल कर लिया। झुग्गियों में रखे सिलिंडर ब्लास्ट होने से आग ने और विकराल रूप ले लिया था।



दिल्ली फायर सर्विस के मुख्य अधिकारी राजेश पंवर ने बताया, 'करीब 45 दमकल गाड़ियों से आग बुझाई गई। अभी तक किसी तरह की कोई हताहत नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है।'

कीर्तिनगर एशिया का सबसे बड़ा फर्निचर मार्केट है। यहां रेलवे लाइन के पास स्थित झुग्गी-बस्तियों में गुरुवार रात अचानक भीषण आग लग गई थी। फिर इलाके की बिजली काट दी गई थी। आग की लपटें 5 किमी तक देखी गईं। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। सोशल मीडिया पर घटनास्थल की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इस इलाके में पहले भी आग लग चुकी है।

Next Story