दिल्ली

LIVE: दिल्ली के द्वारका पहुंचे पीएम मोदी, 107 फीट रावण के पुतले का करेंगे दहन

Special Coverage News
8 Oct 2019 12:38 PM GMT
LIVE: दिल्ली के द्वारका पहुंचे पीएम मोदी, 107 फीट रावण के पुतले का करेंगे दहन
x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के द्वारका में रावण दहन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँच गए हैं.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के द्वारका में रावण दहन कार्यक्रम में पहुंच गए हैं. पीएम मोदी यहां पर 107 फीट रावण के पुतले का दहन करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा मौजूद हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार लालकिले की रामलीला से दूर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में होने वाली रामलीला में शामिल हो रहे हैं. पीएम मोदी के आने के चलते इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस को 5 दिन पहले ही प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई थी.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी काफी पहले से ही शुरू कर दी गई थी. रामलीला के जिस मंच से पीएम मोदी रावण पर धनुष से बाण चलाएंगे उसे राम मंदिर का रूप दिया गया है. मंच के आस-पास की जगह को एसपीजी ने अपने घेरे में ले लिया है. पिछले साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की लव-कुश रामलीला में आयोजित दशहरा उत्सव में हिस्सा लिया था. इस मौके पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का भी दहन किया गया.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story