दिल्ली

दिल्ली में BJP को झटका, 4 बार विधायक रहे हरशरण सिंह बल्ली AAP में शामिल

Shiv Kumar Mishra
25 Jan 2020 11:29 AM GMT
दिल्ली में BJP को झटका, 4 बार विधायक रहे हरशरण सिंह बल्ली AAP में शामिल
x

नई दिल्ली,भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को विधानसभा चुनाव से पहले आज उस समय बड़ा झटका लगा जब बीजेपी से चार बार विधायक रहे हरशरण सिंह बल्ली आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं।

इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।हरशरण सिंह बल्ली 1993 से 2013 तक विधायक रहे हैं और मदन लाल खुराना की सरकार में मंत्री भी रहे थे। बीजेपी ने इस बार उनकी जगह हरि नगर विधानसभा सीट से तेजेंदर पाल बग्गा को टिकट दिया है।

आप में शामिल होने के बाद बल्ली ने कहा कि मेरी प्रभु से प्रार्थना है कि केजरीवाल को चुनाव में सफलता मिले। उन्होंने कहा कि मैं इनके विकास, ईमानदारी और काम के आधार पर वोट मांगने की राजनीति का हिस्सा बनने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि कई लोग मेरी विधानसभा से आए है और सारे के सारे पार्टी ज्वाइन करेंगे।

Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story