दिल्ली

इधर शाहीन बाग में वार्ताकारों के सवाल समझाती दिखीं तीस्ता सीतलवाड़, उधर अमित मालवीय ने ट्वीट किया ये वीडियो!

Shiv Kumar Mishra
19 Feb 2020 8:37 AM GMT
इधर शाहीन बाग में वार्ताकारों के सवाल समझाती दिखीं तीस्ता सीतलवाड़, उधर अमित मालवीय ने ट्वीट किया ये वीडियो!
x
अमित मालवीय ने शाहीन बाग का दावा करते हुए जो वीडियो जारी किया है, उसमें तीस्ता सीतलवाड़ खड़ी हैं. उनके साथ मौजूद एक युवती प्रदर्शनकारियों को सवाल समझा रही हैं. वो कह रही हैं कि ये सवाल हैं लेकिन जवाब किसी को नहीं देना है.

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले दो महीने से प्रदर्शन जारी है. इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने कुछ वार्ताकारों को नियुक्त किया है, जो कि प्रदर्शनकारियों से जगह बदलने की अपील करेंगे. प्रदर्शनकारियों से वार्ताकार मिलें इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है. अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ प्रदर्शनकारियों को सवाल समझा रही हैं.

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बुधवार को एक वीडियो ट्वीट कर आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, '..तीस्ता सीतलवाड़ शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को समझा रही हैं कि सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकार उनसे क्या सवाल पूछेंगे. देखिए ये आंदोलन कितना स्वाभाविक और प्रायोजित है'?


अमित मालवीय ने शाहीन बाग का दावा करते हुए जो वीडियो जारी किया है, उसमें तीस्ता सीतलवाड़ खड़ी हैं. उनके साथ मौजूद एक युवती प्रदर्शनकारियों को सवाल समझा रही हैं. वो कह रही हैं कि ये सवाल हैं लेकिन जवाब किसी को नहीं देना है.

पहला सवाल: क्या शाहीन बाग आंदोलन की जगह बदलने से आंदोलन कमजोर होगा?

दूसरा सवाल: अगर जगह बदलने की बात होती है तो महिलाओं की हिफाजत की जिम्मेदारी कौन लेगा?

तीसरा सवाल: आंदोलन की वजह से कुछ पब्लिक को दिक्कत हो रही है, इसके बारे में हमें क्या करना है?

चौथा सवाल: आधा रास्ता खोलने से मसला हल होगा क्या?

पांचवां सवाल: क्या शाहीन बाग आंदोलन का रंगरूप बदलने से आंदोलन कमजोर होगा क्या?

वीडियो में इन सवालों को पूछने के बाद तीस्ता सीतलवाड़ माइक संभालती हैं और सवालों को समझाना शुरू करती हैं. उन्होंने कहा कि रंग-रूप का मतलब है कि आप लोग यहां पर 24 घंटे ना बैठें, हफ्ते में एक बार या दो बार आए, कभी-कभी शाम को ही आएं. सवाल रखना हमारा फर्ज है. हालांकि, वीडियो के अंत में सवाल पूछने वाली युवती कहती हैं कि ये सिर्फ हमारे सवाल हैं जवाब आपके ही होंगे.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से कुछ वार्ताकारों को नियुक्त किया गया है. वकील संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और वजाहत हबीवुल्लाह सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त किए गए हैं, जो प्रदर्शनकारियों से जगह बदलने की अपील करेंगे. उनकी बात सुनेंगे और फिर सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब देंगे.

Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story