लाइफ स्टाइल

रितेश देशमुख ने पीयूष गोयल को दिया जवाब, पिता विलासराव देशमुख को लेकर दिया था ये बयान

Special Coverage News
13 May 2019 3:50 PM GMT
रितेश देशमुख ने पीयूष गोयल को दिया जवाब, पिता विलासराव देशमुख को लेकर दिया था ये बयान
x
पीयूष गोयल ने कहा था कि जब मुंबई में 26/11 हुआ, उस समय के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ओबेरॉय होटल के बाहर एक फिल्म प्रड्यूसर को ले गए। वह अपने बेटे को फिल्म में रोल दिलाने को लेकर ज्यादा परेशान थे।

केंद्रीय रेल मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने हाल ही में कांग्रेस और महाराष्ट्र के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि विलासराव देशमुख मुंबई हमले के वक्त अपने बेटे रितेश देशमुख के लिए बॉलिवुड फिल्म में रोल दिलवाने को लेकर चिंतित थे। अब सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट के जरिए रितेश ने बीजेपी नेता को जवाब दिया है।

रितेश ने ट्विटर पर एक लंबे-चौड़े पोस्‍ट में लिखा, माननीय मंत्री जी, यह सच है कि मैं ताज/ओबेरॉय होटेल गया था लेकिन यह सच नहीं है कि मैं उस वक्‍त वहां था जब 'गोलीबारी और बमबारी' हो रही थी, जैसा कि आपने दावा किया।'

ऐक्‍टर ने आगे लिखा, 'यह सच है कि मैं पिता के साथ था लेकिन यह सच नहीं है कि वह मुझे फिल्‍म में रोल दिलाने की कोशिश कर रहे थे। उन्‍होंने कभी किसी डायरेक्‍टर या प्रड्यूसर से मुझे फिल्‍म में कास्‍ट करने को लेकर बात नहीं की और मुझे इस पर गर्व है।'

देशमुख ने कहा, 'आपको सीएम को सवाल करने का अधिकार है लेकिन किसी ऐसे शख्‍स पर आरोप लगाना गलत है जो यहां खुद को डिफेंड करने के लिए नहीं है। थोड़ी देर ही सही, 7 साल पहले उन्‍होंने आपको जवाब दिया होगा। मेरी शुभकामनाएं आपके कैंपेन के साथ हैं सर।'



बता दें, पीयूष गोयल ने पंजाब के लुधियाना में बिजनस कम्‍युनिटी को संबोधित करते हुए कहा था, 'मैं मुंबई से हूं। आप 26/11 के आतंकवादी हमले को याद कर सकते हैं। तत्कालीन कांग्रेस सरकार कमजोर थी और कुछ भी नहीं कर सकी। उस समय अंदर गोलीबारी और बमबारी हो रही थी लेकिन उस समय के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ओबेरॉय होटल के बाहर एक फिल्म प्रड्यूसर को ले गए। वह अपने बेटे को फिल्म में रोल दिलाने को लेकर ज्यादा परेशान थे।'

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story