लाइफ स्टाइल

Akshara Singh Ka viral video: वायरल MMS पर अक्षरा सिंह ने तोड़ी चुप्पी? शेयर किया रोते हुई वीडियो, कही ये बात

Special Coverage Desk Editor
16 Sept 2022 4:41 PM IST
Akshara Singh Ka viral video: वायरल MMS पर अक्षरा सिंह ने तोड़ी चुप्पी? शेयर किया रोते हुई वीडियो, कही ये बात
x
akshara singh viral video link सोशल मीडिया पर इन दिनों भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का कथित एमएमएस जमकर वायरल हो रहा है। कथित वायरल वीडियो में एक्ट्रेस एक लड़के के साथ संदिग्ध अवस्था में दिखाई दे रही है।

akshara singh viral video link सोशल मीडिया पर इन दिनों भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का कथित एमएमएस जमकर वायरल हो रहा है। कथित वायरल वीडियो में एक्ट्रेस एक लड़के के साथ संदिग्ध अवस्था में दिखाई दे रही है। अब इस वायरल एमएमएस के बाद अक्षरा सिंह का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि एमएमएस वायरल होने के बाद अक्षरा सिंह ने चुप्पी तोड़ दी है।

akshara singh viral video link दरअसल मोज म्यूजिक भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल ने अक्षरा सिंह ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह रोते हुई दिखाई दे रही है। चैनल ने यह दावा किया है कि एमएमएस वीडियो वायरल होने के बाद अक्षरा सिंह ने रोते रोते भी एक वीडियो शेयर किया है। अक्षरा सिंह का करीब एक मिनट का वीडियो है जिसमें वह रोते हुए कहती हैं कि तंग करके रख दिया है। जो मुझे पसंद करते हैं वो मुझे हमेशा ही पसंद करेंगे। बेशक मैं कहीं भी जाऊं और कहीं भी काम करूं। आप नहीं रख रोक सकते। आप बहुत बड़ा नाम हैं तो आप अपना काम कीजिए। चेहरे पर नकली मुखौटा लगाकर क्यों घूम रहे हैं।


उन्होंने आगे कहा कि हकीकत में रहिए फेक मत रहो। सिर्फ हमारी इंडस्ट्री में ही ये सब क्यों होता है। दूसरी इंडस्ट्री भी तो है। पंजाबी, साउथ से लेकर बॉलीवुड समेत कई तरह का सिनेमा है। मगर ये गंदगी सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री में ही क्यों है। यहां इतनी चीपनेस क्यों है। सब एक दूसरे के पीछे पड़े हैं। इसको ब्लॉक करते हैं उसको ब्लॉक। उसका गाना आगे नहीं आना चाहिए। कोई दूसरा एक्टर कहीं ज्यादा आगे न निकल जाए। आखिर ये सब क्यों?

लेकिन आपको बता दें ये अक्षरा सिंह का दो साल पुराना वीडियो है जब उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री पर सवाल खड़े किए थे और कुछ नामी लोगों पर टॉर्चर करने के आरोप लगाए थे। मगर इस वक्त अक्षरा सिंह के पुराने वीडियो को गलत तरह से पेश किया जा रहा है और उनके डडै वीडियो के लीक होने की खबरें भी फेक फैलाई जा रही हैं।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story