लाइफ स्टाइल

यौन शोषण के आरोपों पर लंबी लड़ाई के बाद अली जफर को मिली जीत, आरोप लगाने वाली मीशा को हुई 3 साल की जेल

Arun Mishra
14 March 2021 3:59 AM GMT
यौन शोषण के आरोपों पर लंबी लड़ाई के बाद अली जफर को मिली जीत, आरोप लगाने वाली मीशा को हुई 3 साल की जेल
x
साल 2018 में मीशा शफी नाम की एक्ट्रेस और सिंगर ने अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.

पाकिस्तानी सिंगर अली जफर ने अपने करियर में एक खास मुकाम पाया है. अली ने बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टिंग के साथ कई बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दी है. लेकिन कुछ समय पहले अली पर एक्ट्रेस मीशा शफी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हालांकि अली ने इससे साफ इंकार किया था. जिसके बाद पाक एक्ट्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों पर कोर्ट में सुनवाई भी हुई थी, जिसके बाद अदालत ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. अली को इस मामले में बड़ी राहत कोर्ट से मिली है.

सिंगर अली जफर ने मीशा शफी से क्षतिपूर्ति के लिए भुगतान की मांग की थी और उनपर मानहानि का मुकदमा भी किया था. इस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है और अब इस मामले में मीशा शफी को तीन साल की सजा हुई है.

जानिए क्या है मामला

मीशा पर अली जफर ने सभी आरोपों के खारिज होने के मानहानि का दावा ठोक दिया था, जिस मामले में उनकी मुसीबतें अब बढ़ गई हैं और कड़ी सजा मिली है. मीशा को तीन साल की सजा मिली है. खबर के अनुसार इस पर एक्ट्रेस ने धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने सिस्टम पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि, 'इस तरह के केस में किस महिला को किस कीमत पर न्याय मिला है.

जब मीशा के सभी आरोप खारिज हुए थे तो उन्होंने अली से माफी भी मांगी थी. इस बात की जानकारी सिंगर ने दी थी. अली ने कहा था कि मीशा ने निजी तौर पर उन्हें मैसेज के जरिए मांफी मांगी है, लेकिन मैं उन्हें तब तक माफ नहीं कर सकता जब तक वो सार्वजनिक तौर पर मांफी नहीं मांग लेती हैं.

आपको बता दें कि मीटू अभियान के दौरान मीशा शफी ने अली जफर पर आरोप लगाया था. मीशा के अनुसार अली ने अपने घर के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में उनका यौन शोषण किया था. उन्होंने कहा था कि, 'वह अपने पति के साथ अली जफर के ससुराल में किसी कार्यक्रम के दौरान मिलने गई थीं, जहां अली ने उन्हें घर के किसी कमरे में ले जाकर उनका यौन उत्पीड़न किया था.

अली का करियर

अली ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत पाकिस्तानी टेलीविजन ड्रामा से की थी, उसके बाद वह भारत आ गए थे. यहाँ उन्होंने अभिषेक शर्मा निर्देशित फिल्म तेरे बिन लादेन से हिंदी सिनेमा में कदम रखा. हालंकि यह फिल्म तो नहीं चली, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग छाप जरूर छोड़ी थी.

इस फिल्म में उन्हें उनके अभिनय के लिए कई अवार्ड्स में नॉमिनेशन भी मिला था।,उसके बाद वह यशराज फिल्म्स की फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन में कैटरीना कैफ और इमरान खान संग नजर आये थे,इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें साल 2012 में दादा साहेब फाल्के पुरुस्कार से भी नवाजा जा चुका है. उन्होंने हिंदी सिनमा में कई बेहतरीन फिल्मों बतौर लीड अभिनेता काम किया है.

Next Story