लाइफ स्टाइल

माधुरी ने दिया जबाब, भाजपाइयों के चेहरे की उडी रंगत

Special Coverage News
8 Dec 2018 9:25 AM GMT
माधुरी ने दिया जबाब, भाजपाइयों के चेहरे की उडी रंगत
x

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के प्रवक्ता ने कल से फैल रही अफवाहों का जोरदार खंडन किया है. इनमें कहा गया है, "माधुरी दीक्षित भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर पूरे लोकसभा सीट से उम्मीदवार हो सकती हैं". प्रवक्ता ने खंडन करते हुए कहा, "यह सब अफवाह है माधुरी दीक्षित अभी किसी पार्टी की उम्मीदवार नहीं है उन्होंने कहा कि यह खबरें सब काल्पनिक और झूठी है".

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस साल जून में अदाकारा से मुंबई स्थित उनके घर पर मुलाकात की थी. शाह उस समय पार्टी के 'संपर्क फॉर समर्थन' कैंपेन के तहत मुंबई पहुंचे थे. शाह ने इस दौरान 'धक धक गर्ल' को नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया था.

राज्य के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने गुरुवार को पीटीआई को बताया था कि माधुरी का नाम पुणे लोकसभा सीट के लिए चुना गया है. उन्होंने कहा था, ''पार्टी 2019 के आम चुनाव में माधुरी दीक्षित को उम्मीदवार बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है. हमारा मानना है कि पुणे लोकसभा सीट उनके लिए बेहतर होगी.''

Next Story