लाइफ स्टाइल

Twitter पर अश्लील कमेंट Like करने पर भड़कीं स्वरा भास्कर तो बीजेपी सांसद ने यूं मांगी माफी

Special Coverage News
4 Sep 2019 5:46 AM GMT
Twitter पर अश्लील कमेंट Like करने पर भड़कीं स्वरा भास्कर तो बीजेपी सांसद ने यूं मांगी माफी
x
स्वरा भास्कर ने जब बीजेपी सांसद लल्लू सिंह की क्लास लगाई तो उन्होंने पब्लिकली आलोचना के बाद माफी भी मांग ली.

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने मुखर व्यक्तित्व और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. वे ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. स्वरा भास्कर ने अब बीजेपी सांसद लल्लू सिंह की क्लास लगाई है. हालांकि पब्लिकली आलोचना के बाद लल्लू सिंह ने माफी भी मांग ली.

दरअसल, ट्विटर पर स्वरा भास्कर ने एक तस्वीर शेयर की थी. जिस पर एक यूजर ने अश्लील कमेंट किया था. बाद में यूजर के इसी कमेंट को बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने लाइक किया. बस फिर क्या था, बेबाक स्वरा भास्कर ने लल्लू सिंह की क्लास लगाने में जरा भी देर नहीं की. एक्ट्रेस ने यूजर के अश्लील कमेंट और सांसद लल्लू सिंह द्वारा लाइक किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया.

इसके साथ एक्ट्रेस ने लल्लू सिंह को नसीहत देते हुए एक पोस्ट भी लिखा. स्वरा ने लिखा- ''मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र की नगरी अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह आपके हैंडल ने कल रात एक ट्वीट 'लाइक' किया था! आपका वो छोटा सा एक्शन एक बहुत गहरी सामाजिक समस्या और मानसिकता को दर्शाता है. कृपया मेरा संदेश पढ़ने का कष्ट करें.'


स्वरा भास्कर ने लल्लू सिंह की क्लास लगाते हुए कहा, ''साइबर यौन उत्पीड़न करती हुई इस घटिया ट्वीट को लाइक कर आप ऐसी ओछी हरकतों को बढ़ावा दे रहे हैं. आपको तो महिलाओं की इज्जत करने का उदाहरण पेश करना चाहिए. ये सब आपको और आपके पद को शोभा नहीं देता.''

स्वरा का ये ट्वीट तेजी से वायरल हुआ. खुद को लपेटे में आते देख लल्लू सिंह ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''यह कृत्य अनजाने में स्क्रॉल करते वक़्त हुआ होगा जिसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं. मेरा इस तरह का कोई उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करने का कभी नही रहा है. आप मेरे सामाजिक व व्यक्तिगत जीवन के बारे में स्वयं पता कर सकती है.'



लल्लू सिंह की माफी के बाद स्वरा ने भी मामले को ज्यादा नहीं खींचा. एक्ट्रेस ने लल्लू सिंह के ट्वीट के जवाब में लिखा- ''बहुत धन्यवाद श्री लल्लू सिंह जी आपके स्पष्टीकरण के लिए. और इस शालीन प्रतिक्रिया के लिए भी आपका धन्यवाद.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story