लाइफ स्टाइल

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन

Special Coverage News
27 May 2019 9:14 AM GMT
अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन
x
वीरु देवगन को एक्शन फिल्मों के लिए पूरा बॉलीवुड जानता है, 1994 दिलवाले, हिम्मतवाला 1983, 1988 शहंशाह।

मुंबई : बॉलीवुड के फेमस एक्शन डॉयरेक्टर अजय देवगन के पिता वीरु देवगन इस दुनिया में नहीं रहें। कुछ घंटे पहले उन्होंने आखिरी सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्डिक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हुई है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि वह काफी समय से बीमार चल रहे हैं और मुंबई के सांताक्रुज हॉस्पिटल में एडमिट थे।

हाल ही में अजय देवगन के पित वीरु देवगन की तबीयत खराब होने की वजह से ही से दे दे प्यार दे के प्रमोशनल इवेंट भी कैंसिल किया था। वीरु देवगन को एक्शन फिल्मों के लिए पूरा बॉलीवुड जानता है, 1994 दिलवाले, हिम्मतवाला 1983, 1988 शहंशाह।

80'S की फिल्मों में वीरू देवगन ने एक्शन और फाइट की सीन को कॉरियोग्राफ भी किया था। वीरू देवगन का जन्म 1974 अमृतसर में हुआ था।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story