गोवा

शादी से पहले कराना होगा, ये टेस्ट अनिवार्य!

Sujeet Kumar Gupta
9 July 2019 9:39 AM GMT
शादी से पहले कराना होगा, ये टेस्ट अनिवार्य!
x
एचआईवी के मामले को देखते हुए गोवा सरकार ने एक अलग नियम बनाने जा रही है।

गोवा। एचआईवी के मामले को देखते हुए गोवा सरकार ने एक अलग नियम बनाने जा रही है। राज्य के अंदर शादी व्याह से पहले एचआईवी टेस्ट को गोवा सरकार अनिवार्य कर सकती है। जिसको लेकर कानून बनाने की पबल की जा रही है। मंगलवार को यानि आज गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने को कहा कि गोवा सरकार शादी से पहले पुरुष और महिला दोनों को एचआईवी परीक्षण को अनिवार्य बनाने की तैयारी में है। अभी राज्य में यह अनिवार्य नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ राज्य के कानून मंत्रालय इस तरह के कानून पर काम कर रहा है। राणे ने कहा कि अगर इस कानून को मंजूरी मिल जाती है तो हम 15 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र में इसे पेश करेंगे.

बतादे कि महाराष्ट्र और गोवा में इस तरह की पहल पहले भी हो चुकी है। 2008 में महाराष्ट्र में विधायकों की एक समिति ने इसका प्रस्ताव दिया था। तो 2006 में, गोवा के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री दयानंद नारवेकर ने एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें गोवा कैबिनेट ने विवाह से पहले एचआईवी परीक्षण को अनिवार्य बनाने वाले कानून को मंजूरी दी थी. लेकिन सरकार इसे विधानसभा की मंजूरी नहीं दिला सकी थी।


Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story