Archived

आम के शौकीन हो जाये साबधान, आप आम नही आम के नाम पर खा रहे है मीठा जहर!

आम के शौकीन हो जाये साबधान, आप आम नही आम के नाम पर खा रहे है मीठा जहर!
x
आज कल बाजारों मिलने वाले खूबसूरत और पीले पीले आम को देख कर आप सोचते होंगे की आम बहुत अच्छा है और क्यूँ न खाने के लिए कुछ आम खरीद कर घर ले जायें. लेकिन सावधान ये आम नहीं बल्कि खतरनाक बीमारियों को जन्म देने वाला ज़हर है. आम को समय से पहले पकाने के लिए आम का कारोबार करने वाले लोग इसमें कार्बाइड का इस्तेमाल करते हैं. जो स्वास्थ के लिए एक बेहद खतरनाक कैमिकल है.

आम को कैसे पकाया जाता है इसकी पड़ताल करने के लिए जब हमारी टीम ने जनपद मुरादाबाद स्थित आम के बागों में पहुँचे थे. आम के कारोबारी धड़ल्ले से कच्चे आमो को पेटियों में पैक करते हुए मिल गए .और ये लोग खुलेआम कार्बाइट का इस्तेमाल करते हुए पाए गए. वैसे तो ये जहरीले आम के सौदागर इसे सही बताते रहे लेकिन ये लोग छोटे लालच के लिए आम के शौकीन लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ करने से नही चूक रहे है.

चूँकि आम की सीजन चल रही है और सडक के किनारे लगे ठेले पर सजे आम के फल आपको बरबस अपनी और खिंच लेते है. खींच भी क्यों ने ले मिठास जो इतनी ज्यादा होती है जिससे आप अपने आप खींचे चले जाते है और थैले में आम खरीद कर घर ले जाते है. लेकिन आप आम नहीं बीमारी खरीद रहे है.
Next Story