राष्ट्रीय

ईरान में यात्री विमान क्रैश होने से 66 लोगों की मौत, उड़ान भरते ही ATC से टूट गया था संपर्क

Arun Mishra
18 Feb 2018 11:15 AM GMT
ईरान में यात्री विमान क्रैश होने से 66 लोगों की मौत, उड़ान भरते ही ATC से टूट गया था संपर्क
x
इस विमान ने तेहरान से यासुज के लिए उड़ान भरी थी।
ईरान में एक यात्री विमान लापता होने के बाद क्रैश हो गया। इस प्लेन में क्रू मेंबर सहित करीब 66 लोग सवार थे। हादसे में सभी लोगों मारे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक विमान तेहरान से यासुज जा रहा था और उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया।
विमान के ईरान के ही दूसरे शहर सेमीरोम में क्रैश की सूचना मिलते के तुरंत बाद वहां सेना को आपातकालीन सेवा के सभी विभाग को अलर्ट भेज दिया गया है।
विमान ने तेहरान के मेहराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्थानीय समय के मुताबिक 5 बजे उड़ान भरी थी और थोड़ी देर बाद उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। विमान सेमीरोन शहर के पहाड़ी इलाके में क्रैश कर गया।
Next Story