राष्ट्रीय

टेक्सास के चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी में 26 की मौत, हमलावर भी मारा गया

Ekta singh
6 Nov 2017 6:02 AM GMT
टेक्सास के चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी में 26 की मौत, हमलावर भी मारा गया
x
चर्च के आस-पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया और घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

नई दिल्ली: अमेरिका के दक्षिण टेक्सास में स्थित एक चर्च में फायरिंग हुई है. घटना में अब तक जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं और जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही हैं.

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, फायरिंग सैन एंटोनियो के दक्षिण पूर्व में सुदरलैंड स्प्रिंग्स में फर्स्ट बैपटिस्ट चर्च में हुई है. बताया जा रहा है कि रविवार को शूटर स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब 11:30 बजे सदरलैंड स्प्रिंग्स स्थित बैपटिस्ट चर्च में घुसा और फायरिंग शुरू कर दी. इस समय चर्च में कई लोग प्रार्थना कर रहे थे.

चर्च के आस-पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया और घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

जन सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता फ्रीमेन मार्टिन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मृतकों में एक गर्भवती महिला के साथ साथ पांच साल के बच्चे से लेकर 72 वर्षीय बुजुर्ग तक शामिल हैं. वहीं स्थानीय पुलिस ने हमलावर के मारे जाने की भी पुष्टि कर दी है.

चर्च के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए लाइफ सपॉर्ट हेलिकॉप्टर भी मंगाए गए हैं. टेक्सस के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने ट्वीट कर कहा, 'इस घृणित कार्य से जिन सभी लोगों को नुकसान हुआ है, हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं.

हम पुलिस का शुक्रिया अदा करते हैं.' गौरतलब है कि मारे गए हमलावर की पहचान केविन पैट्रिक केली के रूप में हुई है. 26 वर्षीय पैट्रिक को 2014 अमेरिकी एयरफोर्स से निकाल दिया गया था.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट पर हादसे पर दुख व्यक्त किया है. संवेदना जताते हुए उन्होंने कहा कि हम पीड़ितों के परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि मैं जापान से ही हालात पर नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान के दौरे पर हैं.


Next Story