राष्ट्रीय

मस्जिद में आत्मघाती हमले में 32 नमाज़ियों की मौत

Majid Khan
21 Oct 2017 5:36 AM GMT
मस्जिद में आत्मघाती हमले में 32 नमाज़ियों की मौत
x

काबुल में एक आत्मघाती हमले में कम से कम 32 नमाज़ियों की मौत हो गयी. काबुल की इमामे ज़माना मस्जिद में शुक्रवार को एक आत्मघाती हमला हुआ जिसमें कम से कम 32 शिया नमाज़ी मारे गए।


प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आतंकी हमलावर ने मस्जिद में इशा की नमाज़ के दौरान नमाज़ियों के बीच पहुंच कर विस्फोटकों से भरी अपने बेल्ट उड़ा दी जिसके बाद कुछ अन्य आतंकी मस्जिद में पहुंच गए और फ़ायरिंग करने लगे जिसके परिणाम स्वरूप कम से कम 32 नमाज़ियों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए।


इस आत्मघाती हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को अपने घेर में ले लिया और घायलों को काबुल के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अभी तक किसी भी व्यक्ति या गुट ने इमामे ज़माना मस्जिद पर इस आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।


ज्ञात रहे कि पिछले दिनों अफ़ग़ानिस्तान में अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों के ख़िलाफ़ आतंकी हमलों में काफ़ी वृद्धि हुई है और अगस्त व सितम्बर में भी दो शिया मस्जिदों पर आतंकी हमले हो चुके हैं।

Next Story