राष्ट्रीय

नैटो की नज़र में उत्तरी कोरिया अब भी बहुत बड़ा खतरा

Majid Khan
1 Nov 2017 10:15 AM GMT
नैटो की नज़र में उत्तरी कोरिया अब भी बहुत बड़ा खतरा
x

नैटो के महासचिव ने उत्तरी कोरिया को विश्व के लिए सबसे बड़ा ख़तरा बताया है। जापान में अपने साक्षात्कार में नैटो के महासचिव स्टोलेनबर्ग ने कहा है कि कोरिया से युद्ध एेसा विषय है जो सबको परेशानी में डाल सकता है।

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि नैटो का कोई भी सदस्य देश, उत्तरी कोरिया के साथ युद्ध के पक्ष में नहीं है क्योंकि इसके दुष्परिणाम बहुत ही भयानक होंगे। नैटो के महासचिव ने उत्तरी कोरिया के मुक़ाबले में दक्षिणी कोरिया और जापान का समर्थन करते हुए कहा कि रूस सहित सुरक्षा परिषद के सदस्य देश, कोरिया संकट के समाधान के लिए कोई मार्ग दिखा सकते हैं।

ज्ञात रहे कि नैटो के महासचिव स्टोलेनबर्ग का यह बयान एेसी स्थिति में सामने आया है कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प कई बार उत्तरी कोरिया को धमकी देते हुए सैनिक विकल्प की बात कह चुके हैं। दूसरी ओर उत्तरी कोरिया का कहना है कि जब तक अमेरिका और दक्षिणी कोरिया डराने-धमकाने जैसी कार्यवाहियां बंद नहीं करते उस समय तक यह देश अपनी सैन्य क्षमताओं को मज़बूत करता रहेगा।


Next Story