राष्ट्रीय

अमेरिकी कमांडर जनरल जॉन हिटेन का बयान, 'नहीं मानेंगे ट्रम्प के परमाणु हमले के आदेश को'

Majid Khan
20 Nov 2017 9:30 AM GMT
अमेरिकी कमांडर जनरल जॉन हिटेन का बयान, नहीं मानेंगे ट्रम्प के परमाणु हमले के आदेश को
x

जनरल जाॅन हिटेन ने बल देकर कहा है कि राष्ट्रपति ट्रम्प यदि परमाणु हमले का आदेश देते हैं तो वे इसका विरोध करेंगे। अमेरिकी स्ट्रैटेजिक कमान के कमांडर जनरल जाॅन हिटेन ने कहा कि निश्चित रूप से एेसा कोई भी आदेश ग़ैर क़ानूनी है।

उन्होंने कहा कि वे एेसा कोई भी ग़ैर क़ानूनी हमला नहीं करेंगे। जनरल जाॅन हिटेन का यह बयान एेसी स्थिति में आया है कि जब उत्तरी कोरिया और अमरीका के बीच तनाव बहुत बढ़ चुका है। अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प इससे पहले कई बार उत्तरी कोरिया के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कह चुके हैं।

उनका कहना है कि उत्तरी कोरिया के बारे में मेज़ पर सैन्य विकल्प भी मौजूद है। ट्रम्प के आलोचकों का कहना है कि उनके स्वभाव को देखते हुए कुछ नहीं कहा जा सकता। इसी बीच ट्रम्प द्वारा परमाणु शस्त्रों के प्रयोग के अधिकार को लेकर अमरीकी सीनेट मंगलवार को अपनी बैठक करेगी।

Next Story