राष्ट्रीय

सीरिया में आर्मी के हवाई हमले के कारण 94 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

Vikas Kumar
20 Feb 2018 7:47 AM GMT
सीरिया में आर्मी के हवाई हमले के कारण 94 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल
x
विद्रोहिंयों के कब्‍जे वाले पूर्वी घौटा में सीरियाई आर्मी द्वारा रॉकेट फायर और हवाई हमलों के कारण 94 लोगों की मौत हो गई है। जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए है

सीरिया : विद्रोहिंयों के कब्‍जे वाले पूर्वी घौटा में सीरियाई आर्मी द्वारा रॉकेट फायर और हवाई हमलों के कारण 94 लोगों की मौत हो गई है। जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए है।

जानकारी के अनुसार, सरकार समर्थक सैनिक के उत्‍तरी कुर्दिश नियंत्रित आफरीन में घुसने की संभावना जतायी जा रही थी। सीरिया में पूर्वी घौटा विद्रोहियों का अंतिम मजबूत ठिकाना है। 2012 से पूर्वी घौटा पर विद्रोहियों का नियंत्रण है।

सरकार समर्थक रूस और ईरान वाले गठबंधन तथा विद्रोहियों के समर्थक तुर्की के बीच इस इलाके को लेकर समझौता भी हुआ था। लेकिन समझौते के बावजूद हालिया दिनों में इस इलाके में हिंसा हुई है। सेना द्वारा इस हवाई हमले में पूर्वी घौटा के कई शहर में नुकसान हुआ है।

ब्रिटेन स्थित संगठन सीरियाई ऑब्‍जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि मारे गए 94 नागरिकों में से कम से कम 20 बच्‍चे हैं वहीं इस भारी बमबारी के कारण लगभग 300 लोग जख्‍मी हुए हैं।

Next Story