राष्ट्रीय

चीन ने अमरीका को चेताया

Majid Khan
28 Sep 2017 1:20 PM GMT
चीन ने अमरीका को चेताया
x

चीन : ताइवान के साथ अमेरिका के सैन्य संबन्धों के बारे में चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी है। चीन ने ताइवान के साथ अमेरिका के सैनिक सहयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए वाशिग्टन से मांग की है कि वह ताइवान के साथ सैन्य सहयोग रोक दे।

चीन की सरकार में ताइवान के मामलों के विभाग ने गुरूरवार को एक बयान जारी करके घोषणा की है कि चीन के निकट ताइवान का विषय बहुत संवेदनशील है अतः वाशिग्टन को ताइवान के साथ सैन्य सहकारिता के बारे में पुनर्विचार करना चाहिए।

ज्ञात रहे कि ताइवान ने हालिया कुछ वर्षों के दौरान अपने सैनिक कार्यक्रम को बढ़ाने के उद्देश्य से अमरीका से हथियार ख़रीदने के कई समझौते किये हैं। चीन की ओर से कई बार घोषणा की जा चुकी है कि अमरीका से हथियार ख़रीदने के सौदे, ताइवान के अपनी मुख्य भूमि अर्थात चीन से जुड़ने में बाधा नहीं बन सकते।

Next Story