राष्ट्रीय

दुबई एयरपोर्ट का रनवे डूबा, कई भारतीय फँसे

Shiv Kumar Mishra
12 Jan 2020 3:34 AM GMT
दुबई एयरपोर्ट का रनवे डूबा, कई भारतीय फँसे
x
दुबई एयरपोर्ट क रनवे डूबने से सभी उड़ाने रद्द कर दी गई है . जिससे कई भारतियों के फंसे होने की उम्मीद जताई गई है.

दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार से ही कम से कम 300 भारतीय फंसे हैं. बताया जा रहा है कि ये यात्री 12 घंटे से भी ज़्यादा समय से मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. दरअसल, दुबई में भारी बारिश के चलते हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है. इसके चलते यात्रियों की मुश्किलें काफ़ी बढ़ी हुई है.

दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है. शनिवार को भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई विमानों की उड़ान में देरी हुई या रद्द कर दिए गए. कई प्लेन के रूट बदल दिए गए. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार कई फ़्लाइट में तो 12 से 14 घंटे की देरी हुई है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो डाले गए हैं उनमें दिख रहा है कि मकतुम एयरपोर्ट का रनवे पानी में डूबा हुआ है.

ज़्यादातर भारतीयों को अमरीका के लिए आगे की फ्लाइट लेनी है लेकिन एयरपोर्ट पर पानी के चलते उड़ान बाधित हैं. एमिरेट्स की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि भारी बारिश के चलते उड़ान प्रभावित हो रही हैं लेकिन यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.



Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story