राष्ट्रीय

'झूठी सुरक्षा' पैदा होती है परमाणु हथियारों से

Majid Khan
11 Nov 2017 8:15 AM GMT
झूठी सुरक्षा पैदा होती है परमाणु हथियारों से
x

पोप ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को सामरिक शक्ति और शस्त्रागारों का बंधक नई बनाया जा सकता।

शांति के नोबल पुरस्कार विजेताओं, संयक्त राष्ट्र संघ और नैटो के अधिकारियों तथा अनेक देशों के कूटनयिकों को वैटिकन में संबोधित करते हुए कहा कि परमाणु हथियारों से सुरक्षा की एक झूठी भावना के अलावा कुछ नहीं उत्पन्न होता, यदि इन हथियारों का इस्तेमाल ग़लती से भी हो जाए तो यह पूरी मानवता और पर्यावरण के लिए बहुत बड़ी त्रासदी का कारण बनेगा।

वरिष्ठ ईसाई धार्मिक नेता पोप फ्रांसिस का कहना है कि भय और परमाणु रक्ष की नीतियों से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को अब और बंधक नहीं बनाया जाना चाहिए तथा विश्व समुदाय को चाहिए कि परमाणु हथियारों से मुक्त भविष्य के लिए कोशिश करे।

Next Story