राष्ट्रीय

G20 Summit 2019 LIVE: शिंजो आबे ने दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई, बोले- अब भारत आने की बारी मेरी

Special Coverage News
27 Jun 2019 5:55 AM GMT
G20 Summit 2019 LIVE: शिंजो आबे ने दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई, बोले- अब भारत आने की बारी मेरी
x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंच चुके हैं. गुरुवार को पीएम मोदी जापान के शहर ओसाका पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंच चुके हैं. गुरुवार को पीएम मोदी जापान के शहर ओसाका पहुंचे. ओसाका में उनकी कई देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी मुलाकात होगी. PM मोदी बुधवार देर रात नई दिल्‍ली से जापान के ओसाका के लिए रवाना हो हुए थे.

रवाना होने से पहले मोदी ने कहा कि मैं अन्य वैश्विक नेताओं के साथ हमारी दुनिया के सामने मौजूद प्रमुख चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं. महिला सशक्तीकरण, डिजिटलाइजेशन और जलवायु परिवर्तन जैसी प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान हमारी इस बैठक का मुख्य मुद्दा होगा यह छठी बार होगा जब पीएम मोदी G-20 समिट में हिस्सा लेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया था कि पीएम की द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी. वह कुछ बहुपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगे. सुरेश प्रभु जापान के ओसाकामें जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के शेरपा होंगे.



LIVE UPDATE -

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम शिंजो आबे को धन्यवाद देते हुए कहा, 'आप भारत के ऐसे पहले दोस्त थे जिन्होंने मुझे फोन पर बधाई दी. मैं आपका और जापान सरकार के गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभार व्यक्त करता हूं'


बैठक के दौरान जापान के पीएम शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावों में शानदार जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा, 'अब भारत आने की बारी मेरी है और मैं इस यात्रा को लेकर उत्सुक हूं'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी इस सम्मेलन में 10 द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इनमें वह जापान, फ्रांस, अमेरिका, तुर्की और इंडोनेशि या जैसे देशों के साथ बातचीत करेंगे

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story