राष्ट्रीय

पाकिस्तान में पहली बार हिंदू बेटी बनी पुलिस ऑफिसर

Special Coverage News
5 Sep 2019 3:17 AM GMT
पाकिस्तान में पहली बार हिंदू बेटी बनी पुलिस ऑफिसर
x
पहली बार हिंदू बेटी के पुलिस अधिकारी बनने पर पाकिस्तान के पूरे हिंदू समुदाय में ख़ुशी की लहर दौड़ गई.

इस्‍लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में पहली बार एक हिंदू लड़की (Hindu Girl) पुलिस ऑफिसर बनी है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली पुष्पा कोहली (Pushpa Kohli) को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant Sub Inspector) बनाया गया है. उन्होंने सिंध लोक सेवा आयोग के जरिए कॉम्पिटिटिव एग्जाम पास किया था.

पुष्पा कोहली को ASI बनाने की जानकारी सबसे पहले पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता कपिल देव ने दी. उन्होंने ट्विटर पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, 'सिंध लोक सेवा आयोग के जरिए कॉम्पिटिटिव एग्जाम पास करने के बाद पुष्पा कोहली असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बनने वाली हिंदू समुदाय की पहली लड़की बन गई है'.

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की संख्या करीब 75 लाख है. इस साल जनवरी में हिंदू समुदाय की सुमन पवन बोडानी पाकिस्तान की पहली महिला जज बनी थी. वो भी सिंध प्रांत की रहने वाली है. उन्होंने सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट की मेरिट लिस्ट में 54वां स्थान हासिल किया था. मार्च 2018 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की नेता कृष्णा कुमारी ने सांसद का चुनाव जीता था. वो हिंदू समुदाय से सांसद बनने वाली पहली पाकिस्तानी महिला थी.





Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story