राष्ट्रीय

मिस्र में भीषण बस हादसे में 22 की मौत, मची अफरा-तफरी

Arun Mishra
29 Dec 2019 4:08 AM GMT
मिस्र में भीषण बस हादसे में 22 की मौत, मची अफरा-तफरी
x
मिस्र में 16 भारतीय पर्यटकों को ले जा रही एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई. भारतीय दूतावास से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना आइन सोखना में हुई.

मिस्र में 16 भारतीय पर्यटकों को ले जा रही एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई. भारतीय दूतावास से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना आइन सोखना में हुई. इसमें 22 लोगों के मारे जाने की खबर है. मृतकों में कुछ मलेशिया के नागरिक भी शामिल हैं.

काहिरा के ऑनलाइन अखबार अहराम के अनुसार इस दुर्घटना में 24 अन्य लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. साथ ही इसकी सूचना विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी दे दी गई है. काहिरा में भारतीय दूतावास ने अपने टि्वटर हैंडल से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. सड़क हादसे के शिकार लोगों में भारतीय और मलेशियाई पर्यटक शामिल हैं. सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी.

एक सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक पर्यटकों को लेकर जा रही दो बस काहिरा के पूर्व में एक ट्रक से टकरा गईं. एक चिकित्सा सूत्र के अनुसार कम से कम 24 अन्य घायलों में से कई पर्यटकों की हालत गंभीर है.

Tags
Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story