राष्ट्रीय

कोरिया अमेरिका मामला शांतिपूर्ण ढंग से हल हो : पूतिन

Majid Khan
12 Nov 2017 10:14 AM GMT
कोरिया अमेरिका मामला शांतिपूर्ण ढंग से हल हो : पूतिन
x

रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पूतिन ने कहा है कि उत्तर कोरिया का परमाणु और मीज़ाईल मामला शांतिपूर्ण ढंग से होना चाहिए।रशिया टुडे के अनुसार, व्लादमीर पूतिन ने शनिवार को वियतनाम के दानांग शहर में प्रेस कान्फ़्रेंस में कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के ख़िलाफ़ ट्रम्प का शाब्दिक हमला क्षेत्रीय देशों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता के ख़िलाफ़ ट्रम्प के शाब्दिक हमले रुकने चाहिए।


अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प अपने भाषण में अनेक बार उत्तर कोरिया पर सैन्य हमले की धमकी दे चुके हैं।गौरतलब है कि एपेक संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की दो दिवसीय बैठक वियतनाम के दानांग शहर में शनिवार को संपन्न हुयी।

Next Story