राष्ट्रीय

लक्ष्मी मित्तल के छोटे भाई प्रमोद मित्तल धोखाधड़ी के शक में यूरोप में गिरफ्तार

Special Coverage News
24 July 2019 4:49 AM GMT
लक्ष्मी मित्तल के छोटे भाई प्रमोद मित्तल धोखाधड़ी के शक में यूरोप में गिरफ्तार
x
प्रमोद मित्तल की कंपनी जीआईकेआईएल में 19.32 करोड़ रुपए की हेरा-फेरी का संदेह

लक्ष्मी मित्तल के छोटे भाई प्रमोद मित्तल (57) को धोखाधड़ी के शक में बुधवार को यूरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को ही कोर्ट में पेश किए जाएंगे। लुकावास के उत्तर-पूर्वी कस्बे में कोकिंग प्लांट जीआईकेआईएल से संबंधित फ्रॉड के मामले में मित्तल के खिलाफ कार्रवाई हुई है। एक हजार कर्मचारियों वाले कोकिंग प्लांट का संचालन प्रमोद मित्तल 2003 से कर रहे हैं। वे जीआईकेआईएल के सुपरवाइजरी बोर्ड के प्रेसिडेंट हैं। उन पर प्रभाव का गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप है। न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी।

चौथे संदिग्ध के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

कंपनी के जनरल मैनेजर परमेश भट्टाचार्य और सुपरवाइजरी बोर्ड के एक अन्य सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बोस्निया के सरकारी वकील कैजिम सेरहेटलिक के मुताबिक इस मामले में दोष साबित होने पर 45 साल तक की सजा हो सकती है। सेरहेटलिक ने बताया कि इस संगठित आपराधिक ग्रुप से संबंधित चौथे व्यक्ति के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मित्तल और अन्य लोगों पर 28 लाख डॉलर (19.32 करोड़ रुपए) की हेरा-फेरी करने का शक है। इस साल मार्च में प्रमोद को बड़े भाई लक्ष्मी मित्तल ने 1,600 करोड़ रुपए देकर भारत में आपराधिक कार्रवाई से बचाया था। प्रमोद पर स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (एसटीसी) के 2,210 करोड़ रुपए बकाया थे।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story