राष्ट्रीय

9 बच्चे पैदा करने वाली महिला को रूस में मिला 'ऑर्डर ऑफ पैरेंटल ग्लोरी अवॉर्ड'

Special Coverage News
10 July 2019 8:37 AM GMT
9 बच्चे पैदा करने वाली महिला को रूस में मिला ऑर्डर ऑफ पैरेंटल ग्लोरी अवॉर्ड
x
ये अवॉर्ड रूस में 7 से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली मां को दिया जाता है.

रूस के येकाटराइनबर्ग शहर में राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने लिलिया सिरोप्याटोवा नाम की महिला से मिले. इस महिला के हाथ में इसका नौवां बच्चा था. 9 जुलाई को लिलिया 9 बच्चों की मां बनने पर ऑर्डर ऑफ पैरेंटल ग्लोरी अवॉर्ड से सम्मानित की गईं. ये अवॉर्ड रूस में 7 से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली मां को दिया जाता है.

रूस में घटती जनसंख्या से चिंतित सरकार ने मई 2008 में ये अवॉर्ड शुरू किया था ताकि नागरिकों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. ये अवॉर्ड 7 से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली माओं को दिया जाता है. सितंबर 2010 से इस अवॉर्ड के लिए 'मेडल ऑफ ऑर्डर ऑफ पैरेंटल ग्लोरी' भी आया. ये अवॉर्ड कम से कम चार बच्चे पैदा करने वाली माताओं को दिया जाता है.

कहा जाता है कि ये अवॉर्ड जोसेफ स्टालिन के आइडिया से प्रेरित है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1944 में रूस में स्टालिन ने 'हीरो मदर अवॉर्ड' शुरू किया था. युद्ध की वजह से पुरुषों की जनसंख्या में भारी गिरावट आई थी. ये अवॉर्ड इसलिए था कि माताएं कम से कम 10 बच्चे पैदा करके देश को समर्पित करें.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story