राष्ट्रीय

अभी-अभी : अफगानिस्तान में यात्री विमान क्रैश, हेरात से आ रहा था दिल्ली, 83 यात्री थे सवार

Arun Mishra
27 Jan 2020 10:33 AM GMT
Afghanistan Plane Crash: एरियाना अफगान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त (Getty images )
x
Afghanistan Plane Crash: एरियाना अफगान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त (Getty images )

अफगानिस्तान में सोमवार को एक यात्री विमान क्रैश हो गया. पूर्वी गजनी प्रांत में सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1.10 बजे एरियाना अफगान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिस इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह तालिबान के नियंत्रण में है. फिलहाल, हादसे में मारे गए लोगों की जानकारी नहीं है.



अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी एरियाना के मुताबिक, हेरात हवाई अड्डे के कंट्रोल टॉवर के अधिकारियों का कहना है कि विमान एरियाना अफगान एयरलाइंस का था. इसमें 110 लोग सवार थे और यह हेरात से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था.

गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने कहा, देह याक जिले में स्थानीय समयानुसार 1.10 बजे विमान हादसे का शिकार हुआ. यह इलाका तालिबान के नियंत्रण में है. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पूरा गजनी प्रांत पहाड़ी इलाका है जो हिंदूकुश की तलछटी में बसा है. ठंड के दिनों में यहां कड़ाके की सर्दी पड़ती है और मौसम भी ज्यादातर खराब रहता है.

Tags
Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story