राष्ट्रीय

रोहिंग्या शरणार्थियों से मिलने जाएंगे पोप फ्रांसिस

Majid Khan
23 Nov 2017 8:15 AM GMT
रोहिंग्या शरणार्थियों से मिलने जाएंगे पोप फ्रांसिस
x

कैथोलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरू पोप फ़्रांसिस अगले हफ़्ते म्यांमार की विदेश मंत्री और सरकार की वरिष्ठ सलाहकार आंग सान सूची और इसी तरह बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों से मिलने के लिए इन दोनों देशों की यात्रा करेंगे।

पोप मंगलवार 28 नवम्बर को आंग सान सूची से मिलने म्यांमार की राजधानी नायपिदाऊ जाएंगे और गुरुवार 30 नवम्बर को वे इस देश के सेनाध्यक्ष मिन आंग हिलैंग से यांगून शहर में मुलाक़ात करेंगे। कैथोलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरू पोप फ़्रांसिस इसी तरह पहली दिसम्बर को बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचेंगे और इस देश में शरण लेने वाले कुछ मुसलमान शरणार्थियों से मिलेंगे।

ज्ञात रहे कि 25 अगस्त से म्यांमार की सेना और चरमपंथी बौद्धों ने देश के पश्चिम में स्थित राख़ीन प्रांत में रोहिंग्या मुसलमानों के ख़िलाफ़ भयानक हमले शुरू किए हैं जिनमें अब तक 6000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जबकि 8000 से अधिक घायल हुए हैं। छः लाख से अधिक रोहिंग्या अपना घरबार छोड़ कर अन्य स्थानों की ओर पलायन करने पर मजबूर हुए हैं जिनमें से अधिकांश पड़ोसी देश बांग्लादेश पहुंचे हैं।

Next Story