राष्ट्रीय

दो कुत्तों की वजह से अमेरिका में गर्भवती मुस्लिम महिला को विमान से उतारा

Majid Khan
10 Oct 2017 7:27 AM GMT
दो कुत्तों की वजह से अमेरिका में गर्भवती मुस्लिम महिला को विमान से उतारा
x
एक मुस्लिम महिला के साथ ग़ैर इंसानी बर्ताव करते हुए अमेरकी पुलिस ने उन्हें विमान से इसलिए उतार दिया कि उन्होंने विमान के भीतर दो कुत्ते सवार किए जाने की शिकायत की थी क्योंकि उन्हें...

एक मुस्लिम महिला के साथ ग़ैर इंसानी बर्ताव करते हुए अमेरकी पुलिस ने उन्हें विमान से इसलिए उतार दिया कि उन्होंने विमान के भीतर दो कुत्ते सवार किए जाने की शिकायत की थी क्योंकि उन्हें जानवरों से एलर्जी थी। सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो क्लिप वायरल हो गई जिसमें पुलिस गर्भवती महिला को खींच कर विमान से उतारते हुए दिखाई दे रही है।

एनिटा डोल्टज़ाय नामक महिला ने जो छात्रा हैं, एयर होस्टेस से शिकायत की कि विमान के भीतर दो कुत्ते सवार किए गए हैं और उन्हें जानवरों से एलर्जी है। इस शिकायत के बाद विमान के स्टाफ़ ने महिला से कहा कि वह विमान से उतर जाएं, लेकिन उन्होंने उतरने से इंकार कर दिया तो स्टाफ़ ने पुलिस को बुलाया और पुलिस ने गर्भवती महला को खींच कर विमान से नीचे उतार दिया।

वाशिंग्टन पोस्ट के अनुसार यह घटना गत 26 सितम्बर को बाल्टीमोर से लॉस एंजेलिस जाने वाली फ़्लाइट में हुई। एयरलाइन के प्रवक्ता क्रिस माइन्ज़ ने घटना पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि हमने महिला से कहा कि वह मेडिकल रिपोर्ट दिखाएं जिससे पता चले कि उन्हें एलर्जी है लेकिन उन्होंने रिपोर्ट नहीं दिखाई।

महिला के वकील ने अदालत में इस मामले की शिकायत की है और बताया है कि एयरलाइन ने कोई मेडिकल रिपोर्ट नहीं मांगी बल्कि केवल मुसलमान होने के नाते उन्हें विमान से उतार दिया। महिला का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ बड़ी हैवानियत का बर्ताव किया और पुलिसकर्मियों ने उन पर नस्लभेदी टिप्पणियां कीं। अमेरिका की इस एयरलाइन ने क़ानून बनाया है कि जिस यात्री को जानवरों से एलर्जी है वह फ़्लाइट से उतर जाए।

Next Story