राष्ट्रीय

बिमस्टेक सम्मेलन का काठमांडू आगाज, आयोजक नेपाल राष्ट्राध्यक्ष विद्यादेवी से मुलाकात

Special Coverage News
30 Aug 2018 7:53 AM GMT
बिमस्टेक सम्मेलन का काठमांडू आगाज, आयोजक नेपाल राष्ट्राध्यक्ष विद्यादेवी से मुलाकात
x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल की राजधानी काठमांडू में बिमस्टेक की मीटिंग में भाग ले रहे है. यह बिमस्टेक की चौथी बैठक है. 'बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर सेक्टोरल टेक्नीकल एंड इकॉनोमिक को-ऑपरेशन' (बिम्सटेक) के चौथे सम्मेलन में शामिल होने के लिए नेपाल गए हैं. बिम्सटेक बंगाल की खाड़ी से सटे देशों का संगठन है. जिसमें भारत , बंगलादेश , नेपाल , श्रीलंका ,म्यामार , भूटान , थाईलेंड , शामिल है .


बैठक की अध्यक्षता नेपाल राष्ट्र की अध्यक्षा विद्यादेवी भंडारी कर रही है. इस बैठक में भारत के पीएम मोदी, नेपाल के पीएम, बांग्लादेश की पीएम , म्यांमार , भूटान, श्रीलंका और थाईलेंड के पीएम भाग ले रहे है. यह सम्मेलन दो दिन चलेगा.


कार्यक्रम की शुरुआत में बिम्सटेक के नेता संयुक्त रूप से सम्मेलन के आयोजक नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से मुलाकात कर रहे है. दोपहर में पूर्ण सत्र होगा. रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज होगा. अगले दिन यानि कल 31 अगस्त को सदस्य देशों के नेताओं की मुलाकात और बैठकें होगी, दोपहर बाद विम्सटेक का समापन सत्र होगा. सम्मेलन के बाद संयुक्त घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा.


Next Story