राष्ट्रीय

रूस ने दी अमेरिका को चेतावनी

Majid Khan
10 Oct 2017 9:30 AM GMT
रूस ने दी अमेरिका को चेतावनी
x

अमेरिका को परणामु समझौते से बाहर निकलने के प्रति सचेत करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के प्रवक्ता ने चेतावनी दी है। सोमवार को मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने एक बयान जारी करके कहा है कि अगर अमेरिका जैसा देश परमाणु समझौते से निकल जाएगा तो अमेरिका की साख ख़राब होने के साथ ही उस पर अविश्वास बढ़ जाएगा।

पास्कोव का कहना था कि हम केवल इसके परिणामों के प्रति सचेत कर सकते हैं और यह काम कर भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन विश्व समुदाय के लिए परमाणु समझौते के महत्व को उजागर कर चुके हैं।

ग़ौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 15 अक्तूबर तक देश की कांग्रेस को जेसीपीओए के बारे में ईरान की प्रतिबद्धता की पुष्टि करनी है। अमेरीकी मीडिया का कहना है कि इस बार ट्रम्प ईरान के ख़िलाफ़ गेंद कांग्रेस के पाले में डालना चाहते हैं, ताकि परमाणु समझौते से जुड़े रहने या उससे बाहर निकलने के बारे में वह फ़ैसला करे।


Next Story