राष्ट्रीय

शिंजो आबे को बहुमत मिलने के आसार, जापान में मतदान जारी

Ekta singh
22 Oct 2017 5:42 AM GMT
शिंजो आबे को बहुमत मिलने के आसार, जापान में मतदान जारी
x
चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों की मानें तो प्रधानमंत्री शिंजो आबे दोबारा जीत का परचम लहरा सकते हैं. सर्वेक्षण में पता चला कि प्रधानमंत्री शिंजो आबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी और कोमीतो को संसद के निचले सदन में बहुमत मिलेगा. एबी के विरोध में चुनावी मैदान में उतरे विपक्षी नेता राष्ट्रीय राजनीति में लगभग अनुभवहीन हैं.
जापान में आम चुनाव के लिए रविवार को मतदान जारी है. जापान में चुनाव के लिए मतदान शुरू होते ही मौसम ने खलल डाल दी है. हालांकि बारिश के बीच लोग मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं, लेकिन खराब मौसम के चलते मतदान प्रतिशत कम रहने का अनुमान जताया जा रहा है.

चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों की मानें तो प्रधानमंत्री शिंजो आबे दोबारा जीत का परचम लहरा सकते हैं. सर्वेक्षण में पता चला कि प्रधानमंत्री शिंजो आबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी और कोमीतो को संसद के निचले सदन में बहुमत मिलेगा. एबी के विरोध में चुनावी मैदान में उतरे विपक्षी नेता राष्ट्रीय राजनीति में लगभग अनुभवहीन हैं.
ऐसे में जब उत्तर कोरिया का संकट सामने हो तो मतदाता किसी प्रकार का खतरा लेने के मूड में नहीं हैं. जापान के सामने उत्तर कोरिया के खतरे से निपटना, आर्थिक सुधार और जनसांख्यिकी को बेहदतर बनाने जैसी चुनौतियां हैं. पिछले दिनों चले चुनाव अभियान के दौरान राजनीतिक पार्टियों ने इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर अपना रुख साफ किया.
बता दे उत्तर कोरिया ने जापान पर हमला करने की धमकी दी थी और दो बार जापान के ऊपर से में मिसाइल परीक्षण किया था, जिसके चलते देश में आपातकाल तक लगाना पड़ा था.
जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने गत सितंबर में संसद भंग कर तय समय से साल भर पहले चुनाव कराने का एलान किया था. मध्यावधि चुनाव की घोषणा के तुंरत बाद हुए सर्वेक्षण में एबी को 40 सीटों के नुकसान तक की बातें कही गई थी. अब जापान के एक अखबार योमिसूयरी ने तो शिंजो आबे की पार्टी को बिना सहयोगी दल के ही बहुमत प्राप्त कर लेने की बात कही है।

Next Story