राष्ट्रीय

सीरिया में आत्मघाती हमले में 75 लोगों की मौत, 140 लोग घायल

Vikas Kumar
6 Nov 2017 9:25 AM GMT
सीरिया में आत्मघाती हमले में 75 लोगों की मौत, 140 लोग घायल
x

दमिश्क : आतंकी संगठन आईएस के कब्जे से दो दिन पहले मुक्त कराए गए सीरिया के पूर्वी प्रांत डेर-अल जौर शहर में रविवार को भीषण हमला हुआ। इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा किए गए इस आत्मघाती हमले में 75 लोगों की मौत हो गई जबकि 140 लोग घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्रिटेन की मानवाधिकारों की संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स के हवाले से बताया कि फरात नदी के पूर्वी किनारे पर हुए इस कार बम हमले में मारे गए लोगों में कई बच्चे भी हैं। ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था का कहना है कि विस्फोट के बाद कई लोग दूरस्थ क्षेत्रों की ओर भागने लगे।

बता दें यह हमला ऐसे समय में किया गया जब शनिवार को सीरियाई और सहयोगी बलों की सीमावर्ती शहर अल्बु कमाल में IS के आतंकियों से लड़ाई हुई। देर अजोर वह अंतिम सीरियाई शहर है जहां अब तक IS की मौजूदगी है।

Next Story