राष्ट्रीय

फिलीपींस में आया 'टेमबिन' तूफ़ान , 30 लोगों की मौत और कई लापता

Alok Mishra
23 Dec 2017 7:05 AM GMT
फिलीपींस में आया टेमबिन तूफ़ान , 30 लोगों की मौत और कई लापता
x
'Tembin' storm, 30 killed and many missing in Philippines
उष्णकटिबंधीय तूफान के दक्षिणी फिलीपीन से टकराने के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण तीस लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग लापता हैं.
मौसम कार्यालय ने कहा उष्णकटिबंधीय तूफान तेंबिन पूर्वी तट मिंडानाओ से टकराया. इस कारण 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवांए चलीं और भारी बारिश हुई.
लनाओ डेल सुर प्रांत के नागरिक रक्षा विभाग के अधिकारी श्रीपद पैकासम ने कहा, ''हमने कुछ गांवों को खाली कराया लेकिन पानी तेजी से ऊपर चढ़ा और हमारे बचावकर्ता अन्य इलाकों में नहीं पहुंच सके.
मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान फिलिपिंस के पश्चिमी तट को टकराएगा. राहत एवं बचाव कार्य के लिए इमरजेंसी वर्कर्स, पुलिस और वॉल्युंटर्स को लगाया गया है. फिलिपिंस में हर साल करीब 20 छोटे बड़े तूफान आते हैं, लेकिन टेमबिन ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है. बता दें कि नवंबर 2013 में फिलीपींस में भयनाक तूफान आया था, जिसमे 7,350 लोगों की जान चली गई थी.

Next Story