राष्ट्रीय

ट्यूनिशियाई तट के पास पलटी प्रवासियों से भरी नौका, 39 अफ्रीकी लोगों की मौत, दर्जनों लापता

Arun Mishra
10 March 2021 2:56 AM GMT
ट्यूनिशियाई तट के पास पलटी प्रवासियों से भरी नौका, 39 अफ्रीकी लोगों की मौत, दर्जनों लापता
x

सांकेतिक तस्वीर

ये हादसा ट्यूनिशिया से लगने वाले भूमध्यसागर में हुआ.

ट्यूनीशियाई तटीय क्षेत्र के पास मंगलवार देर रात को एक नौका के पलट जाने से उसमें सवार 93 लोगों में से 39 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत हो गई. ट्यूनीशियाई नेशनल गार्ड के प्रवक्ता हाउसमेडमेडीन जेबाबली ने बताया कि दक्षिण ट्यूनिशिया में सफाक्स शहर के पास जलक्षेत्र में राहत दलों ने शवों को पानी से निकाला. ये हादसा ट्यूनिशिया से लगने वाले भूमध्यसागर में हुआ.

ट्यूनीशिया के रक्षा मंत्रालय (Tunisian Defense Ministry) के बयान के अनुसार पास में एक दूसरी नौका भी थी. नौसेना, कोस्ट गार्ड टीम और स्वयंसेवकों ने दोनों नौकाओं से कुल 165 प्रवासियों को बचाया. बयान के मुताबिक, बचाव दल ने नाव से सुरक्षित बचाए गए लोगों सफाक्स शहर में भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. दूसरी ओर, बाकी बचे हुए लोगों की तलाश की जा रही है. वहीं, दर्जनों लोग लापता है, जिन्हें खोजने का प्रयास किया जा रहा है.

जहाज में अधिक संख्या में सवार थे लोग

जेबाबली ने बताया कि अधिकतर प्रवासी सब-सहारा अफ्रीकी देश के रहने वाले थे. डूबने वाली नाव इटली (Italy) जा रही थी. उन्होंने बताया कि प्रवासियों द्वारा नाव को उधार लिया गया था और इसकी हालत बेहद खराब थी. माना जा रहा है कि ये दुर्घटना जहाज में अधिक संख्या में लोगों के सवार होने की वजह से हुई. बता दें कि अफ्रीकी देशों से बड़ी संख्या में लोग यूरोप की तरफ पलायन करते हैं. ये लोग ट्यूनिशिया, लीबिया जैसे मुल्कों से नाव पर सवार होकर यूरोप का रुख करते हैं.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story