राष्ट्रीय

पाकिस्तानी वित्तमंत्री की गिरफ़्तारी का वारंट जारी

Majid Khan
20 Sep 2017 8:58 AM GMT
पाकिस्तानी वित्तमंत्री की गिरफ़्तारी का वारंट जारी
x

पाकिस्तान में अदालत ने वित्त मंत्री इसहाक़ डार की गिरफ़तारी का वारंट जारी कर दिया है। इस्लामाबाद की एकाउंटेबिलिटी अदालत ने बुधवार की सुबह इसहाक़ डार के ज़मानती वारंट जारी किए हैं और उन्हें 25 सितम्बर को अदालत में पेश होने के साथ साथ 10 लाख रूपए ज़मानती मुचलका जमा करवाने का आदेश दिया है।


इस अवसर पर अदालत ने नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो के अधिकारियों से कहा कि वह इसहाक़ डार की अगली पेशी पर उपस्थिति को सुनिश्चित करें। अदालत ने यह वारंट इसहाक़ डार की अनुपस्थिति में जारी किया है। सुनवाई के दौरान इसहाक़ डार के प्रोटोकोल अफ़सर फ़ज़्ल दाद ने अदालत को बताया कि इसहाक़ डार किसी ज़रूरी काम से इस समय लंदन में हैं जिस पर अदालत ने कहा कि यदि किसी सरकारी काम के लिए उन्हें विदेश जाना था तो अदालत को पहले से सूचित किया जाना चाहिए था।


ज्ञात रहे कि मंगलवार को इसी अदालत ने नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्योरो की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और उनके बेटों हसन और हुसैन नवाज़ की गिरफ़तारी के गिरफ़तारी वारंट जारी करने के ज़बानी आवेदन को ख़ारिज करते हुए उन्हें 26 सितम्बर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था।

Next Story