राष्ट्रीय

14 साल से कोमा में रह रही महिला ने बच्चे को दिया जन्म, यौन उत्पीड़न की आशंका

Special Coverage News
7 Jan 2019 5:01 AM GMT
14 साल से कोमा में रह रही महिला ने बच्चे को दिया जन्म, यौन उत्पीड़न की आशंका
x
बच्चे को जन्म देनी वाली महिला पिछले 14 साल से हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती है।

अमेरिका के एरिजोना स्थित हेसिंडा हेल्थ केयर में करीब 14 साल से कोमा का इलाज करा रही महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। महिला से यौन उत्पीड़न की आशंका है ऐसे में मामले की जांच शुरू की गई है। इसी हॉस्पिटल के स्टाफ पर पहले भी अभद्रता के मामले सामने आ चुके हैं।

बच्चे को जन्म देनी वाली महिला पिछले 14 साल से हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती है। पानी में डूबने से उसके मस्तिष्क को नुकसान हो गया था। हालत ये है कि उसे 24 घंटे देखभाल की जरूरत है। स्टाफ दिन में कई बार उसका चेकअप करता है। स्टाफ पर उठते याैन उत्पीड़न के सवालों के कारण हेल्थ केयर सेंटर ने नियमों में बदलाव किए हैं।

हेल्थ केयर सेंटर के मुताबिक, चेकअप के दौरान पुरुष स्टाफ के साथ अब महिला चिकित्साकर्मी भी वहां मौजूद रहेंगी। स्टाफ की संख्या बढ़ाने के साथ मरीजों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा। सेंटर के प्रवक्ता के मुताबिक, इस मामले की जांच में स्टाफ हर संभव मदद कर रहा है। ये नियम एरिजोना डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ सर्विसेस की ओर से लागू करवाए हैं।

Next Story