जम्मू कश्मीर

2010 में IAS टॉप करने वाले शाह फैसल के इस्तीफे पर मचा घमासान

Special Coverage News
10 Jan 2019 7:42 AM GMT
2010 में IAS टॉप करने वाले शाह फैसल के इस्तीफे पर मचा घमासान
x
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने गुरुवार को इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा?

नई दिल्ली : आईएएस अधिकारी शाह फैसल के इस्तीफे पर अब घमासान मचा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने गुरुवार को इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. कहा कि शाह फैसल का इस्तीफा देना भाजपा सरकार के लिए कलंक है. चिदंबरम ने कहा कि इस कदम से ''दुनिया उनकी पीड़ा और आक्रोश पर ध्यान देगी.''अपने सिलसिलेवार ट्वीट में पूर्व गृह और वित्त मंत्री ने कहा कि प्रथम कश्मीरी आईएएस टॉपर रहे फैसल ने जो कुछ भी कहा है, वह सरकार को दोषी ठहराता है.

उन्होंने कहा, ''हालांकि दुखद है, लेकिन मैं आईएएस अधिकारी (अब इस्तीफा दे चुके) शाह फैसल को सलाम करता हूं. उनके बयान का हर शब्द सच है और भाजपा सरकार को दोषी ठहराने वाला है. दुनिया उनकी पीड़ा और आक्रोश पर ध्यान देगी.''फैसल ने सिविल सेवा अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने बुधवार को अपने फैसले की वजह "कश्मीर में लगातार हो रही हत्याओं" को बताया था और साथ ही कहा था कि कश्मीरी लोगों तक पहुंचने के केंद्र सरकार के प्रयासों में ''ईमानदारी की कमी है.''


Next Story