जम्मू कश्मीर

J&K निकाय चुनाव LIVE: मतदान में नहीं दिख रहा उत्साह, कई जिलो में 10% भी नहीं हुई वोटिंग

Special Coverage News
8 Oct 2018 8:18 AM GMT
J&K निकाय चुनाव LIVE: मतदान में नहीं दिख रहा उत्साह, कई जिलो में 10% भी नहीं हुई वोटिंग
x
अलगाववादियों ने चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है. आतंकवादियों ने इन चुनावों में भाग लेने वाले लोगों को निशाना बनाने की धमकी दी है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. प्रदेश में 13 साल बाद निकाय चुनाव हो रहे हैं. चार चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को 16 निगम इकाइयों में मतदान है. पहले चरण के लिए प्रचार शनिवार सुबह खत्म हुआ. पहले चरण में करीब एक दर्जन जिलों के 422 वॉर्डों में मतदान हो रहा है. पहले चरण में 1,283 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण में जम्मू के 247 वॉर्ड, कश्मीर में 149 और लद्दाख के 26 वॉर्ड में चुनाव हो रहे हैं.

पहले चरण के बाद 10 अक्टूबर को दूसरे चरण में 384 वॉर्ड, तीसरे चरण में 13 अक्टूबर को 207 वॉर्ड, और 16 अक्टूबर को आखिरी चरण में 132 वॉर्डों में वोट डाले जाएंगे. मतगणना 20 अक्टूबर को होगी. इससे पहले राज्य में 2005 में गुप्त मतदान के ज़रिए नगर निकाय चुनाव हुए थे और उनका पांच साल का कार्यकाल फरवरी 2010 में खत्म हो गया था.

जम्मू और श्री नगर निगमों समेत प्रदेश में कुल 1,145 वॉर्डों के लिए चार चरणों में होने वाले चुनाव के लिए 2,990 उम्मीदवार मैदान में हैं. जम्मू क्षेत्र से कुल 2,137 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि श्रीनगर से 787 उम्मीदवार और लद्दाख क्षेत्र से 66 उम्मीदवार मैदान में हैं. कश्मीर घाटी में 231 और जम्मू में 13 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

दूसरी ओर, अलगाववादियों ने चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है. आतंकवादियों ने इन चुनावों में भाग लेने वाले लोगों को निशाना बनाने की धमकी दी है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय के पहले चरण के चुनाव से पहले तीन अलगाववादी नेताओं को नज़रबंद कर दिया गया है. हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक, जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी रविवार को नज़रबंद किए गए हैं.

आज हो रहे पहले चरण के मतदान में पहले दो घंटे में मतदाताओं में कोई उत्साह नजर नहीं आया. घाटी में चार चरणों में स्थानीय निकाय चुनाव होना है. इसमें पहले चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 83 वार्डों में सोमवार को मतदान हो रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि घाटी के 83 वार्डों में रहे मतदान के लिए 150 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. सुबह नौ बजे तक करीब 1600 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. घाटी में 40,800 महिलाओं सहित करीब 85,000 मतदाता पंजीकृत हैं.

श्रीनगर नगरपालिका परिषद के तीन वार्ड में कुल 30,074 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें से सिर्फ 417 वोट देने आए हैं.उत्तर कश्मीर में मतदान की स्थिति कुछ बेहतर है जहां पहले दो घंटे में 10 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

Next Story