जम्मू कश्मीर

गवर्नर से मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला बोले- 35ए को लेकर लोगों के मन में संदेह, कश्मीर को लेकर सरकार की मंशा क्या है

Special Coverage News
3 Aug 2019 7:51 AM GMT
गवर्नर से मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला बोले- 35ए को लेकर लोगों के मन में संदेह, कश्मीर को लेकर सरकार की मंशा क्या है
x
यात्रा क्यों खत्म की गई और कश्मीर को लेकर सरकार की मंशा क्या है, इसको लेकर सरकार द्वारा संसद में बयान जारी किया जाएः उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के हालात पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा, हमने गवर्नर से राज्य के बारे में चर्चा की. हमें कुछ नहीं बताया जाता है. गवर्नर ने हमें बताया कि 370 को लेकर किसी ऐलान की तैयारी नहीं की जा रही है. हमें राज्य में तैनात अफसरों से भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यकीन दिलाया है कि 35ए से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. प्रधानमंत्री भी यहां चुनाव चाहते हैं.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम संसद में भारत सरकार से सुनना चाहते हैं कि वह जम्मू कश्मीर के बारे में क्या सोचते हैं. हमारी पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे को लेकर मुलाकात हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 35-ए हटाने का हमारा कोई इरादा नहीं है, लेकिन अब अचानक श्रद्धालुओं के यहां से वापस भेजा जा रहा है. हम चाहते हैं कि सोमवार को सदन की शुरुआत होते ही सरकार इस पर अपना पक्ष साफ करे.

LIVE UPDATE -

यात्रा क्यों खत्म की गई और कश्मीर को लेकर सरकार की मंशा क्या है, इसको लेकर सरकार द्वारा संसद में बयान जारी किया जाएः उमर अब्दुल्ला

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद भी हमें तकरीबन ऐसा ही आश्वासन मिला थाः उमर अब्दुल्ला

लोगों से हम बस इतना कहेंगे कि सब्र से काम लें, हम 35 ए को बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैंः उमर अब्दुल्ला

सोमवार को जब संसद सत्र शुरू होगा तो संसद में हमें घाटी के हालात को लेकर स्पष्ट बयान जारी किया जाए। अब यह जवाब कौन देगा संसद में, यह सरकार खुद तय कर लेः उमर अब्दुल्ला

35 ए के अलावा और भी कई चीजें हैं जिनको लेकर घाटी के लोगों में असमंजस की स्थिति हैः उमर अब्दुल्ला

हमने राज्यपाल से पूछा कि आप कहते हैं कि अफवाह न फैलाएं लेकिन कोई अधिकारी हमें कुछ बताने को तैयार नहीं हो रहा हैः उमर अब्दुल्ला

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story