जम्मू कश्मीर

श्रीनगर में विधायक का सुरक्षाकर्मी पांच AK-47 सहित नौ राइफल लेकर फरार, सर्च ऑपरेशन जारी

Special Coverage News
29 Sep 2018 3:21 AM GMT
श्रीनगर में विधायक का सुरक्षाकर्मी पांच AK-47 सहित नौ राइफल लेकर फरार, सर्च ऑपरेशन जारी
x
पुलिस ने कहा कि एसपीओ को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है, जो शोपियां जिले का रहने वाला है।

श्रीनगर : एक विधायक के यहां चौकीदार के रूप में नैतात एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) यहां अपने सहकर्मियों के दस सर्विस हथियार लेकर चंपत हो गया। पुलिस ने कहा कि श्रीनगर शहर के जवाहर नगर इलाके में पीडीपी विधायक अजीज मिर्जा के यहां चौकीदार के रूप में तैनात एसपीओ आदिल बशीर अपने सहकर्मियों के सर्विस हथियार लेकर चंपत हो गया।

इन हथियारों में पांच AK47, चार राइफल और एक पिस्‍टल शामिल है। मामले की संभीरता को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि एसपीओ को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है, जो शोपियां जिले का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्‍मीर के पीडीपी विधायक एजाज अहमद का पीएसओ पिछले काफी समय से गायब बताया जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पीएसओ अपने साथ दस हथियार भी ले गया है।

कश्‍मीर में इससे पहले भी एसपीओ के हथियार लेकर फरार होने की खबरें सामने आई हैं। वहीं पिछले कुछ महीनों में आतंकियों के पुलिसकर्मियों को अगवा करने की घटनाएं भी हुई हैं। कुछ पुलिसकर्मियों की तो हत्‍या भी कर दी गई। साथ ही उन्‍हें पुलिस छोड़ने को भी कहा गया है।

Next Story