हेमंत सोरेन ने सीएम रघुवर दास को भेजा नोटिस, कहा- माफी मांगें नहीं तो....

झारखंड के नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को लीगल नोटिस भेजा है. सीएम रघुवर दास ने एक रैली में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता हेमंत सोरेन पर 500 करोड़ की संपत्ति होने का आरोप लगाया था. इसी को चुनौती देते हुए नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने सीएम को नोटिस भेजा है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास झूठ बोलने को अपना पेशा बना लिए हैं. वे अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर सात दिन के भीतर रघुवर दास सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
दरअसल, रघुवर दास ने हेमंत सोरेन पर 500 करोड़ की जमीन खरीदने का आरोप लगाया है.
वहीं हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के साले पर जमशेदपुर में एक व्यक्ति का घर हड़पने के मामले में भी उन्हें निशाने पर लिया है. सोरेन ने कहा कि रघुवर दास जी अनाप-शनाप आरोप लगाते हैं कि मैंने 500 करोड़ की जमीन खरीदी. झूठ बोलना पेशा बन गया है. इसलिए मैंने उनके खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है कि 7 दिनों के अंदर सार्वजनिक माफी मांगे नहीं तो आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे हैं.