रांची

लालूप्रसाद यादव की तबियत हुई ज्यादा खराब, कभी भी दिल्ली एम्स भेजे जा सकते है !

Shiv Kumar Mishra
16 Feb 2020 3:18 AM GMT
लालूप्रसाद यादव की तबियत हुई ज्यादा खराब, कभी भी दिल्ली एम्स भेजे जा सकते है !
x
डॉ का कहना है कि लालू प्रसाद को होली के बाद बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स भेजा जा सकता है. लालू प्रसाद की तबीयत पिछले कुछ समय से खराब चल रही है. लालू के परिजन भी उनके स्वास्थ्य को लेकर कई बार चिंता जता चुके हैं.

चर्चित चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद को इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भेजा जा सकता है. लालू के इलाज में जुटे रिम्स के चिकित्सकों का कहना है कि वह किडनी सहित 15 गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं.

शनिवार को लालू प्रसाद यादव का मेडिकल बुलिटिन जारी किया गया था. मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि लालू यादव की किडनी में सुधार नहीं दिख रहा है. लालू प्रसाद के डॉक्टर उमेश प्रसाद ने चिंता जताते हुए कहा, 'अभी उनकी किडनी 3b स्टेज में है. संभवत: होली के बाद मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा. जिसमें उनकी बीमारियों पर गहन अध्ययन किया जाएगा.

मेडिकल बोर्ड की टीम लालू की सेहत पर चर्चा करेगी और उसके बाद उन्हें दिल्ली भेजे जाने पर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर वहां के चिकित्सक चाहेंगे तो इलाज में बदलाव भी कर सकते हैं.

वहीं उनके नियमित इलाज कर रहे डॉक्टर डीके झा ने कहा कि अभी पैनिक सिचुएशन नहीं है अभी उनकी किडनी की बीमारी स्टेज 3डी में है लेकिन एक बार सेकंड ओपिनियन के लिए AIIMS भेजने की सोच रहे हैं. AIIMS देश का प्रीमियर मेडिकल संस्थान है, इसलिए वहां के डॉक्टरों की राय लेना उचित होगा.

बता दें, लालू प्रसाद की तबीयत पिछले कुछ समय से खराब चल रही है. लालू के परिजन भी उनके स्वास्थ्य को लेकर कई बार चिंता जता चुके हैं. बताया गया है कि लालू पहले से मधुमेह व दिल की बीमारी से ग्रसित हैं. लालू की किडनी 50 फीसदी ही कार्य कर रही है. लालू के परिवार की तरफ से उनके इलाज पर सवाल उठाया जा रहा है.

Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story