Archived

रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना क्यों वर्जित है?

रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना क्यों वर्जित है?
x
सांकेतिक तस्वीर

आज आपको पुराण में लिखी जानकारी के अनुसार आपको कुछ बताया जा रहा है कि रविवार के दिन कौन कौन से काम नहीं करने चाहिए. इन कामों के नहीं करने से आपका जीवन खुशहाल बन सकता है.

💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)


💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।

Next Story