भोपाल

MP Board Result 2019: जारी हुआ 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

Special Coverage News
15 May 2019 5:39 AM GMT
MP Board Result 2019: जारी हुआ 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक
x
MP Board Result 2019 जारी कर दिया गया है. एमपी बोर्ड के करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं.

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2019 (MP Board Result 2019) जारी कर दिया गया है. एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (MP Board 10th and 12th Result) MPBSE की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किया गया है. एमपी के करीब 18 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना रिजल्ट (MP Board 10th Result) आसानी से चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (MP Board 12th Result) डेस्कटॉप के साथ ही मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स एक एसएमएस कर आसानी से मोबाइल पर रिजल्ट (MPBSE Result 2019) चेक कर सकते हैं. मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की थी, जबकि 12वीं की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 2 अप्रैल तक किया गया था. इस साल कक्षा 10 की परीक्षा में साढ़े 11 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा में 12वीं में साढ़े सात लाख से अधिक स्टूडेंट्स बैठे थे. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं राज्य के 7 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर हुई थी.

स्टूडेंट्स नीचे दिए गए तरीकों से आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

MP Board Result 2019 यूं करें चेक

स्टेप 1: स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर सबमिट करें.

स्टेप 4: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

MP Board 10th, 12th Result SMS कर यूं करें चेक

10वीं के रिजल्ट के लिए - MPBSE10 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेजें.

12वीं के रिजल्ट के लिए - MPBSE12 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेजें.

MP Board के बारे में

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (Board of Secondary Education, Madhya Pradesh) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के स्कूली शिक्षा का एक मंडल है। MPBSE, मध्य प्रदेश सरकार का एक संगठन है, जो राज्य की उच्च शिक्षा प्रणाली के नीति संबंधी, प्रशासनिक, संज्ञानात्मक और बौद्धिक दिशा को निर्धारित करने के लिए जिम्मेदार है.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story