भोपाल

क्या कमलनाथ अब नहीं लड़ेंगे चुनाव!

Special Coverage News
6 Nov 2018 10:03 AM GMT
कांग्रेस को हैदराबाद में झटका
x
कांग्रेस को हैदराबाद में झटका

सोमवार देर रात कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी. तीसरी सूची में 13 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है.

जानिए किसे मिला टिकट

उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी होते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया. कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से दीपक सक्सेना को टिकट दिया है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी तीसरी सूची में 13 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है:

1-बमोरी- महेंद्र सिंह सिसोदिया

2-अशोक नगर- जजपाल सिंह

3-मैहर- श्रीकांत चतुर्वेदी

4-रामपुर-बघेलान - रामशंकर पयाशी

5-मनगवां- बबिता साकेत

6-मानपुर- तिलकराज सिंह

7-पनागर- सम्मति प्रकाश सैनी

8-जुन्नारदेव- सुनील उईके

9-चौरई- सुजीत चौधरी

10-छिंदवाड़ा- दीपक सक्सेना

11-पांढुर्ना- नीलेश उइके

12-भोपाल मध्य- आरिफ मसूद

13-हाटपिपल्या- मनोज चौधरी

अब तक 184 उम्मीदवारों के नाम घोषित

कांग्रेस ने पहली सूची में 155 उम्मीदवारों का ऐलान किया था और दूसरी सूची में 16 उम्मीदवारों का. तीसरी सूची में कांग्रेस ने 13 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इस तरह तीन सूचियों में कांग्रेस अब तक 184 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. वहीं, बीजेपी की ओर से पहली सूची में 177 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है. सूची जारी होने के बाद पार्टी के अंदर विरोध के कुछ स्वर सुनाई दे रहे हैं.






Next Story