मध्यप्रदेश

कुश्ती लड़ते हुए पहलवान की हो गई मौत, वीडियो वायरल

Special Coverage News
4 Nov 2019 6:51 AM GMT
कुश्ती लड़ते हुए पहलवान की हो गई मौत, वीडियो वायरल
x
रेसलर ने अपनी शुरूआती तीन फाइट जीत भी ली थी और चौथी फाइट में चार प्वाइंट लेने के बाद फाइट के दौरान ही नीचे की ओर गिरा और फिर उठा नहीं

मध्य प्रदेश के सिवनी में दंगल के दौरान कुश्ती लड़ते हुए एक पहलवान की मौत हो गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें सोनू नाम का पहलवान कुश्ती लड़ते हुए अचानक गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है.

ये घटना कुरई ब्लॉक के बेलपेठ गांव की है जहां हर साल दंगल का आयोजन किया जाता है. बताया जा रहा है कि दंगल में हिस्सा लेने के लिए 18 साल का सोनू यादव नाम का पहलवान भी पहुंचा था.

सोनू ने अपनी शुरूआती तीन फाइट जीत भी ली थी और चौथी फाइट में चार प्वाइंट लेने के बाद फाइट के दौरान ही नीचे की ओर गिरा और फिर उठा नहीं. इसके बाद लोग पहलवान को जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस घटना के बाद दंगल कमेटी के लोग और प्रशंसक सकते में हैं. इस बारे में सिवनी जिला अस्पताल के डॉ अभय सोनी ने बताया कि , पहलवान सोनू जब अस्पताल आए तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. उनका पोस्टमार्टम किया गया है. रिपोर्ट की जांच के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी.

वहीं, जिला दंगल कमेटी के अध्यक्ष अल्ताफ खान ने बताया कि कुश्ती लड़ते हुए ये घटना हुई है, इसके पहले भी सोनु पहलवान ने तीन कुश्ती लड़ी थी और 60-70 किलो वेट में वो चौथी कुश्ती लड़ रहा था. उसने चार प्वाइंट भी लिए थे तभी वह अचानक नीचे बैठा और फिर उठा नहीं. उसे अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story